भीलवाड़ा में छात्रा से छेछडाड मामला, प्रिंसिपल सहित 3 जने संस्पेड हो सकते शाम तक , जांच के आदेश

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा  / जिले के शाहपुरा स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ कनेछनकंला गांव में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा की गई छेड़छाड़ के मामले में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जैसल के दिशा निर्देश पर जांच बिठा कर जांच के आदेश दे दिए तथा कल हुई घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी है । निदेशालय से आज शाम तक प्रिंसिपल सहित आरोपी शिक्षक और महिला वार्डन के सस्पेंड करने के आदेश आने की संभावना है ।

IMG 20211208 WA0011

विदित है कनेछनकंला की रहने वाली तथा कस्तूरबा आवासीय छात्रावास में रह रही कक्षा आठ की छात्रा कनेछनकंला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है छात्रा और उसके परिजनों के अनुसार 2 दिसंबर को विद्यालय विद्यालय के शिक्षक भागचंद खटीक ने छात्रा को एक कक्षा कक्ष में तस्वीर उतारने के लिए बुलाया।

उस समय कक्षा कक्ष में कोई उपस्थित नहीं था छात्रा का आरोप है कि शिक्षक भागचंद खटीक ने तस्वीर उतारने के बहाने बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी विद्यालय के प्रिंसिपल हेमराज रेगर को भी दी और घर जाकर परिजनों को बताया परिजनों ने भी प्रिंसिपल हेमराज रेगर को शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज पीड़िता के परिजन ग्रामीणों के साथ एकत्र होकर स्कूल पहुंच गए और हंगामा करते हुए आरोपी शिक्षक कस्तूरबा आवासीय हॉस्टल की वार्डन तथा प्रिंसिपल को हटाने की मांग करने लगे ।

ग्रामीणों का हंगामा देखकर आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक मौके से फरार हो गया था । इस घटना पर मौके पर पहुंचे सी बी ई ओ महावीर शर्मा ने आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक को और कस्तूरबा आवासीय हॉस्टल वार्डन सीमा भांबी को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए और ग्रामीणों की मांग की थी कि प्रिंसिपल ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया।

इसलिए प्रिंसिपल को भी यहां से हटाया जाए इस पर उच्च अधिकारी से बात कर के प्रिंसिपल हेमराज रेगर को भी एपीओ कर दिया गया था

इस संबंध में दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम पर खबर प्रसारित होने पर शिक्षा निदेशालय के निदेशक कानाराम (आईएएस) ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से कल शाम को ही तथ्यात्मक रिपोर्ट मांग ली ।

सूत्रो के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने तथ्यात्मक रिपोर्ट निदेशालय को भेजी दी है । इस आधार पर आज शाम तक प्रिंसिपल हेमराज रेगर आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक और महिला वार्डन सीमा भांबी को निलंबित करने के आदेश शाम तक जारी हो सकते हैं।

उधर दूसरी ओर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने निदेशालय के दिशा निर्देश पर उक्त मामले की जांच के लिए मांडलगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल शर्मा तथा लूलास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल दिव्या माथुर और राक्षी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल चंद्रकला बुलिया को जांच करने के दिशा निर्देश देते हुए कल जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए हैं ।

उधर दूसरी ओर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने फूलिया कला थाने में आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था।

दूसरी ओर आज कनेछन कला गांव में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं उत्तर कुछ ग्रामीणों का एक गुप्त एकत्र होकर स्कूल के बाहर हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगा कि जिन शिक्षकों को और प्रिंसिपल को एपीओ किया गया उनको वापस लगाया जाए वह निर्दोष हैं इस अंगामी का ड्रामा कुछ देर चला लेकिन बाद में उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद बातचीत के बाद यह ड्रामा खत्म हो गया

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम