Author: liyaquat Ali

  • जब गणपति दर्शन के लिए मुख्य सचिव को करना पड़ा इंतजार

    जब गणपति दर्शन के लिए मुख्य सचिव को करना पड़ा इंतजार

    जयपुर । प्रदेश की नौकरशाही में कुर्सी छुटने के साथ ही अपने ही साथी किस प्रकार रंग बदलते हैं इसका जीवंत उदाहरण गुरुवार को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में नजर नजर आया जब पूर्व मुख्य सचिव अशोक जैन को दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और उनके आगे बैठे एसीएस स्तर के एक अधिकारी ने उनकी तरफ देखा भी नहीं।

    हुआ यूं कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव अशोक जैन उनकी पत्नी के साथ मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन के लिए आए। वीवीआईपी लाइन से आगे आकर जब द्वार पर आए तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें आगे नहीं आने दिया। बाद में एक एसीपी स्तर के अधिकारी ने उन्हें पहचाना और द्वार खोल कर उन्हें अंदर लेकर आए।मंदिर में आने के बाद भी जैन की परेशानियों का अंत नहीं हुआ ।

    उनके आगे उनके ही मातहत रहे एक अधिकारी पूजा कर रहे थे, उनकी पूजा समाप्त हो गई और उनकी पत्नी वहां से जाने के लिए तैयार भी हो गई परंतु अधिकारी महोदय जगह छोड़ने को तैयार नहीं हुए । इसके कारण जैन को करीब 10 मिनट तक वहीं पर खड़ा रहना पड़ा।

    आखिरकार उन अधिकारी महोदय की पूजा खत्म हुई वह वहां से हटे तो आगे आकर जैन ने पूजा की। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने भी उन पर कोई ध्यान नहीं दिया और जैन प्रसाद के लिए भी इंतजार करते दिखाई दिए। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारी ने उनका परिचय दिया तब पुजारियों ने उन्हें प्रसाद दिया।

     राजस्थान की नौकरशाही में जैन कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार अधिकारी माने जाते हैं। वह इसी वर्ष सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अब उनके अधीनस्थ रहे अधिकारी थी उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे हैं।

  • BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को दिखाए काले झंडे

    BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को दिखाए काले झंडे

    जयपुर। एससी एसटी एक्ट को लेकर सवर्णों के विरोध के बाद अब आरक्षित वर्ग का विरोध भी सामने आने लगा है। हाल ही में हुए भारत बंद और मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा पर पथराव के बाद अब युवाओं के गुस्से का शिकार बने हैं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आदर्श नगर विधायक अशोक परनामी।

    गुरुवार को एक कार्यक्रम से बाहर निकलने के बाद अशोक परनामी को कुछ युवकों ने काले झंडे दिखाए साथ ही मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। परनामी की विधानसभा क्षेत्र में हुए इस विरोध प्रदर्शन के बाद अब राजनीतिक हलकों में यह चर्चा आम है कि जब प्रदेश अध्यक्ष के क्षेत्र में यह हाल है तो प्रदेश में भाजपा की हालत कैसी होगी।

    वाकया अनुसार गुरुवार को मंडी खटीकान क्षेत्र में एक लोकार्पण व उद्घाटन कार्यक्रम में आए अशोक परनामी कार्यक्रम के बाद जैसे ही जाने लगे तो कुछ युवक उनके सामने आ गए और अपने काले कपड़े उतार कर उनके सामने लहराने लगे। एकाएक काले झंडे लहराते देख  सकपकाए परनामी कुछ समझ पाते इससे पहले ही लोगों ने अशोक परनामी मुर्दाबाद भाजपा मुर्दाबाद और जय भीम के नारे लगाने शुरू कर दिए।

    एकाएक बिगड़े माहौल को देखते हुए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई वह लोग नारेबाजी कर रहे युवाओं को चुप कराने में जुट गई,  लेकिन युवक चुप नहीं हुए और जमकर नारेबाजी की करीब 15 मिनट के हंगामा के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तथा उन्होंने तीन युवकों को वहां से अपनी गाड़ी में बिठाकर दूर ले जाकर छोड़ दिया।युवकों का कहना था की जब सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट में गाइडलाइन जारी की थी, तो विधायक होने के नाते परनामी ने एक शब्द भी नहीं बोला ।

    इसके अलावा वह क्षेत्र में भी सक्रिय नहीं रहे और अब चुनाव नजदीक देख यहां विकास कार्य करवा रहे हैं ।इस बार जनता उनके झांसे में नहीं आएगी और भाजपा को वोट नहीं देगी।गुरुवार को हुए इस घटनाक्रम के बाद भाजपा नेता मान रहे हैं कि यह कांग्रेस का प्रायोजित कार्यक्रम था तथा हंगामा करने वाले भी कांग्रेस के ही कार्यकर्ता थे।

  • दुधारू पशुओं के आराध्य देव हीरामन महाराज के  मेले का भव्य आयोजन

    दुधारू पशुओं के आराध्य देव हीरामन महाराज के मेले का भव्य आयोजन

    लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, खीर व घी की पूडियों की प्रसादी के लिये 5 किमी लम्बी लगी लाईन

    अलीगढ़, (शिवराज मीना) उपखण्ड क्षैत्र के सोप उपतहसील मुख्यालय की मोहम्दपुरा ग्राम पंचायत के रोशनपुरा गांव मे दुधारू मवेशियों के आराध्य देव हीरामन के मेले का गुरूवार को समापन हुआ।


    हीरामन मेले में लाखों की संख्या में पहुंचे लोगों ने हिस्सा लेकर मवेशियों के दीर्घायु की कामना की सुबह जल्दी पशुपालको का मेला स्थल पर आने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने दूध, दही, घी, आटा,चावल, आदि लाकर हीरामन की पूजा की। हालात यह थे कि पांच किलोमीटर तक के दायरे में चारों और श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोप थाना के पुलिस जाब्ता के पुलिसकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

    प्रसादी बनाने के लिए 24 भटिट्यों का उपयोग किया गया। जिसमें से 17 भटिटयो में पूडियां व सात में खीर बनाई गई। प्रसादी के लिए लाखों लीटर दूध व देशी घी का उपयोग किया गया श्रदालुऔ को प्रसादी ग्रहण कराने के लिए लम्बी पंगत लगानी पड़ी। आलम यह था कि मेगा हाइवे के कोटडी चोराहे से लेकर मोहम्मदपुरा गांव तक करीब पांच किलोमीटर लम्बी पंगत लगाकर प्रसादी वितरण कराई गई।

    कतार को देखते हुए जिमाने के लिए टैक्टर ट्राली का उपयोग किया गया।मेले में इंद्रगढ़,लाखेरी,कोटा, कापरेन, बूंदी, बारा, बरवाडा ,सवाई माधोपुर,सहितटोंक,निवाई,देवली,मालपुरा,उनियारा,पलाई,कचरावता,समरवता,चौरू, अलीगढ़, सहदतनगर, बिलोता , पाटोली आदि गांवों से बड़ी संख्या में पशुपालक व किसान पहुंचे।

    मेले में आंकलन से अधिक श्रद्धालुओं के आने से पुलिस को व्यवस्था बनाने में मशक्कत करनी पड़ी।


    सोप थाना, अलीगढ थाना सहित कई थानों का पुलिस जाप्ता सुरक्षा व्यवस्था में लगा था। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने चौपहिया वाहनों को कोटडी मोड पर ही रोक लिया और दोपहिया वाहनों को इब्राहिमनगर गांव के पास खैतों में रोक लिया रात को मंदिर परिसर में जागरण हुआ ।

  • कई दवाओ पर होगा बैन, प्रतिबंध से 1.18 लाख करोड़ रुपए के फार्मा  उद्योग से 1500 करोड़ रुपए के कारोबार पर संकट

    कई दवाओ पर होगा बैन, प्रतिबंध से 1.18 लाख करोड़ रुपए के फार्मा उद्योग से 1500 करोड़ रुपए के कारोबार पर संकट

    नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में 328 दवाओं पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया हैं किया है। एक माह पहले उसके टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड ने ऐसी सिफारिश की थी यही नहीं मंत्रालय 6 और दवाओं के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर रोक लगाएगा। इस प्रतिबंध से 1.18 लाख करोड़ रुपए के फ ार्मा उद्योग से 1500 करोड़ रुपए का कारोबार बंद हो जाएगा।

    जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें सिरदर्द समेत कई रोगों की दवाएं शामिल है मसलन पिरामल की सेरीडॉन, मेक्लॉयड्स फ ार्मा की पेनडर्म प्लस क्रीम और एल्केम लैबोरेट्रीज की टेक्सिम एजेड शामिल है। अच्छी बात यह है कि सरकार लोकप्रिय कफ सिरप और सर्दी-जुकाम की दवाओं को बंद नहीं कर रही है कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि जुकाम, खांसी की दवा भी बंद हो जाएगी।

    ’सेरिडॉन बंद हुई लेकिन डीकोल्ड टोटल नहीं’

    ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने सिर दर्द में ली जाने वाली सेरिडॉन को तो बंद कर दिया लेकिन डीकोल्ड टोटलए फेंसेडाइल और ग्राइलिंकट्स को बंद नहीं किया है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि सिर्फ टेक्निकल बोर्ड की सिफ ारिश पर इन दवाओं को बंद न किया जाए। कोर्ट का कहना है कि सिर्फ इसलिए इन दवाओं को बंद कर दिया जाए क्योंकि ये 1988 से पहले की निर्मित है ड्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड के ताजा नोटिफि केशन के मुताबिक 328 कॉम्बिनेशन मेडिसिन बंद की गई है ये फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन में आती है इन्हें इसलिए बंद किया जा रहा है क्यों इनका कोई थेरेप्टिक जस्टिफि केशन नहीं है। बोर्ड का कहना है कि ये दवाएं रोगियों के लिए रिस्की भी हैं।

    ’कई नामचीन कंपनियों के ब्रांड शामिल’

    नोटिफि केशन के मुताबिक जुकाम, खांसी और डिप्रेशन की दवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है जिन ब्रांडों की दवाएं बंद की गई हैं उनमें माइक्रोलैब ट्राईप्राइड ,बॉट ट्राइबेट और ल्यूपिन ग्लूकोनॉर्म शामिल है,् सुप्रीम कोर्ट ने बीते साल 328 फि क्स्ड डोज मिश्रण (एफडीसी) वाली दवाओं का फि र से परीक्षण कराने को कहा था इससे पहले इन दवाओं पर लगाई गई रोक को दिल्ली हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया था।


    केन्द्र सरकार ने कोकाटे समिति की सिफ ारिश पर 10 मार्च 2016 को एफ डीसी दवाओं पर रोक लगा दी थी शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा था मामले का गहराई से विश्लेषण करने के लिए हमारा मानना है कि इन मामलों को डीटीएबी या फि र डीटीएबी द्वारा गठित उप समिति को भेजा जाना चाहिए ताकि इन मामलों में नये सिरे से गौर किया जा सके। न्यायालय ने कहा था कि डीटीएबी और इस कार्य के लिये गठित होने वाली उप समिति दवा विनिर्माताओं का पक्ष सुनेगी समिति इस मामले में गैर सरकारी संगठन आल इंडिया ड्रग्स एक्शन नेटवर्क की बात भी सुनेगी।

  • पायलट परबतसर में शाह को बनाया निशाना,कहा सच्चाई यह है कि भाजपा ने देश में विकास नही द्वेषता को बढ़ाने का काम किया

    पायलट परबतसर में शाह को बनाया निशाना,कहा सच्चाई यह है कि भाजपा ने देश में विकास नही द्वेषता को बढ़ाने का काम किया

    संकल्प रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जमक करके बरसे

    नागौर। राजस्थान में कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए जी तोड कोशिश में जुटे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट बुधवार को नागौर जिले के परबतसर में आयोजित संकल्प रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जमक करके बरसे। जिन्होंने निशान साधते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनौती देकर कह रहे थे कि भाजपा के राज में देश तरक्की कर रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा ने देश में विकास नही द्वेषता को बढ़ाने का काम किया है।


    पायलट ने भाजपा को साफ शब्दों में चुनौती दी है कि वे एक भी कोई ऐसा जनहित का काम बता दें जिसे रेखांकित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले कांग्रेस शासन में प्रदेश में रोजगार सृजन व आर्थिक स्वावलम्बन की योजना रिफ ाइनरी कांग्रेस लेकर आयी थी इसके अलावा राजधानी में मेट्रो शुरू की और डूंगरपुर-रतलाम रेल परियोजना शुरू की जिसको भारतीय जनता पार्टी ने शासन में आते ही ठप कर दिया।


    पायलट ने कहा कि आधार कार्ड व मनरेगा को राजस्थान से शुरू किया गया इसके अलावा प्रदेश के सम्पूर्ण आधारभूत संरचना को विकसित करके जनसुविधाओं का विस्तार कर आमजन को राहत प्रदान की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता ने सेवा का सुनहरा अवसर दिया था लेकिन यह सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से जो वादे किए थे उनमें से आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया है इसलिए जनता को एहसास हो गया है कि भाजपा को चुनकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है।


    रैली को कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य रघुवीर मीणा, एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, एआईसीसी के पूर्व महासचिव मोहन प्रकाश, सांसद डॉ. कर्णसिंह, डॉ. रघु शर्मा,पूर्व मंत्री बीडी कल्ला ने भी संबोधित किया।

    ’पायलट का हुआ स्वागत’


    रैली में नागौर विधानसभा क्षेत्र निवासी पूर्व डीजीपी डॉ. के राम बागडिय़ा के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बीआर मिर्धा कॉलेज, तरनाऊ, होटल शारदा पैलेस, कुचामन सिटी, मंगलाना तिराहा और परबतसर बाईपास पर जोरदार स्वागत हुआ।

  • बाबाओं के खिलाफ रेप केस दर्ज होने का सिलसिला थम नही रहा

    अब ज्योतिषी आशु भाई गुरुजी फंसे

    दिल्ली । बाबाओं के खिलाफ रेप केस दर्ज होने का सिलसिला थम नही रहा हाल ही में दिल्ली में एक बाबा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है जिसका नाम ज्योतिषी आशु भाई गुरुजी है । गुरूजी के खिलाफ दिल्ली के हौजखास थाने में रेप का केस दर्ज हुआ है।


    जानकारी के अनुसार एक महिला के मुताबिक वह 2008 में बाबा के पास अपनी बेटी का इलाज कराने गई थी और तभी से बाबा के सम्पर्क में आयी। महिला का आरोप है कि बाबा और उसके बेटे ने तो रेप किया ही वही बाबा के बेटे के दोस्त भी कई सालों तक रेप करते रहे। पुलिस महिला के आरोपों की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बाबा के दिल्ली में कई आश्रम हैं जहां दूर-दराज से लोग उसके यहां आते हैं।

    बता दें कि पिछले दिनों स्वयंभू बाबा दाती महाराज पर भी ऐसा ही आरोप लगा था। राजस्थान निवासी एक पच्चीस वर्षीय युवती ने स्वयंभू बाबा दाती महाराज व उसके चेलों पर उसके साथ बार-बार रेप का आरोप लगाया था। दक्षिणी दिल्ली के फ तेहपुर बेरी थाने में युवती ने दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दी, युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक दशक से महाराज की अनुयायी थी।

    लेकिन महाराज और चेलों द्वारा बलात्कार किए जाने के बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गई थी। युवती ने आरोप लगाया है कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी, मना किये जाने पर धमकाती थी कि वह सभी से कहेगी कि पीडि़ता अन्य चेलों के साथ भी यौन संबंध बनाती है।

  • अब नही करानी पडेगी एफआईआर दर्ज कराने के लिए सिफारिश

    अब नही करानी पडेगी एफआईआर दर्ज कराने के लिए सिफारिश

    जयपुर । अब परिवादी को न तो पुलिस थाना में चक्कर लगाने पडेंगे न ही एफआईआर दर्ज कराने के लिए किसी के हाथा जोडी । अब तक देखा जाता हैं कि पुलिस थाना में आम आदमी की सुनवाई ही नही होती हैं इतना ही नही एफ आईआर दर्ज कराने से लेकर उसकी कॉपी हासिल करने के लिए परिवादी को कई चक्कर लगाने पड़ते है वहीं उसके लिए भी सिफारिश करानी पडती हैं।

    लेकिन अब स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो राजस्थान ने एक अच्छी पहल की हैं जिससे परिवादी को भटकना नहीं पड़ेगा। वह ऑनलाइन अपनी एफ आईआर देख सकेगा और उसका प्रिंट भी ले सकेगा।


    एससीआरबी के पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के मुताबिक आम नागरिकों की सुविधा के लिए राजस्थान पुलिस पोर्टल पर किसी भी पुलिस थाने में दर्ज एफ आईआर को देखने एवं उसका प्रिंट लेने की सुविधा है। ऑनलाइन व्यू एफ आईआर की सुविधा से पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी।


    क्या हैं ऑनलाइन एफ आईआर देखने की प्रक्रिया


    एसपी पंकज चौधरी ने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आमजन को निर्धारित प्रक्रिया अपनाना होगा ताकि वह व्यावहारिक तौर पर होने वाली समस्याओं से बच सकता है। ऑनलाइन एफ आईआर देखने के लिए सबसे पहले परिवादी को राजस्थान पुलिस पोर्टल की वेबसाइट पर नतस.चवसपबमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद से पेज को खोलना होगा ।


    राजस्थान पुलिस पोर्टल के होमपेज पर पब्लिक इंफ ोर्मेशन में ब्ब्ज्छै ब्प्जर््म्छ च्व्त्ज्।स् के विकल्प का चयन करने पर ;टपमू थ्प्त् एवं अन्य नागरिक सुविधाएंद्ध का चयन करें। किसी भी नागरिक द्वारा से सीधे ही सीसीटीएनएस सिटीजन पोर्टल पेज खोला सकता है


    . टपमू थ्प्त् एवं अन्य नागरिक सुविधाएं के विकल्प का चयन करने पर सीसीटीएनएस सिटीजन पोर्टल पर पेज खुलेगा। नागरिक का सीसीटीएनएस सिटीजन पोर्टल पर पहले से यूजर बना हुआ है तो वह लॉग इन करें अन्यथा विकल्प का चयन करके अपना यूजर बनाएं। आम नागरिक द्वारा यूजर बनाया जाकर लॉग इन किया जाए।


    लॉग इन करने के बाद होम पेज से टपमू थ्प्त् के विकल्प का चयन करके सीसीटीएनएस पर प्रकाशित सभी एफ आईआर देखी जा सकती है एवं उसका प्रिंट निकाला जा सकता है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए मोजिला ब्राउजर का उपयोग ही करें।

    24 घंटे में नि;शुल्क एफ आईआर कराने का है प्रावधान

    एसपी पंकज चौधरी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार व नियमानुसार एफ आईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर परिवादी को एफ आईआर की कॉपी फ्री उपलब्ध कराने का प्रावधान है। ज्यादातर देखा गया है कि परिवादी को समय पर एफ आईआर की कॉपी नहीं मिलने या प्राप्त होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
    लेकिन एससीआरबी की इस पहल का लाभ ऐसे आमजन को मिल सकेगा जो एफ आईआर प्राप्त करने के लिए परेशान होते रहते है। अब वे त्वरित न्याय की समय सीमा में मांग कर सकते है।

  • टोंक से देवधाम जोधपुरिया के विशाल पदयात्रा रवाना

    विधायक अजीत सिंह मेहता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश शर्मा ने ध्वज पूजन किया

    जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया गया पदयात्रियों का स्वागत

    टोंक । गुर्जर समाज टोंक द्वारा श्री देवनारायण भगवान की 31वी वि पदयात्रा गुरुवार को हीरामन बाबा का मंदिर, कालाबाबा पुरानी टोंक से गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। पदयात्रा को मुख्य अतिथि विधायक अजीत सिंह मेहता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार शर्मा ने ध्वज पूजन एवं श्री देवनारायण भगवान की आरती कर देवधाम जोधपुरिया के लिए रवाना किया।


    पदयात्रा संयोजक लक्ष्मी नारायण गुर्जर, शिवराज कुकड, राम अवतार धाभाई ने बताया कि यह पदयात्रा पुराना बस स्टैंड, घंटाघर होते हुए सांडबाबा के मंदिर पहुची, जहां सभी पदयात्रियों का गुर्जर समाज के पंच पटेलों द्वारा स्वागत किया गया। यहाँ से सभी पदयात्री बमोर दरवाजा, छावनी होते हुए देवधाम जोधपुरिया के लिए प्रस्थान किया।

    इस दौरान नेहनूलाल गुर्जर, ग्यारसी लाल  हरसाना, राजकिशोर गुर्जर, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, राम अवतार धाभाई, शिवराज गुर्जर, रमेश पडियार, रामलाल कोली, नाथूलाल घराटिया, केदार गुर्जर, कमलेश लहान, भगवान पटेल, कंवरपाल गुर्जर, किशन गुर्जर, छीतरलाल चेची, देवकरण पहलवान, राम अवतार गुर्जर, हरिभजन गुर्जर, रामलाल संडीला, रामलाल लंगड़ी, दिनेश बिदुडी सहित कई समाजबंधु साथ थे।

    गुरुवार को सभी पदयात्रियों का रात्रि विश्राम निवाई में होगा।अगले दिन 14 सितम्बर को प्रातः सभी पदयात्री अन्य स्थानों से आने वाले पदयात्रियों के साथ रवाना होकर  वनस्थली होते हुए सायंकाल को देवधाम जोधपुरिया पहुचेंगे।


    इन्होंने भी किया स्वागत


    कांग्रेस प्रवक्ता सुनील बंसल, सऊद सईदी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनीष बंसल, हंसराज जाट, राजीव बंसल, विकास विजयवर्गीय, सतवीर गुर्जर सहित कई लोगों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर पदयात्रियों का स्वागत किया।

  • जोधपुरिया देवधाम की ओर उमड़ा आस्था और विश्वास का जन सैलाब

    जोधपुरिया देवधाम की ओर उमड़ा आस्था और विश्वास का जन सैलाब

    राजमार्ग पर नर-नारी श्री देवनारायण भगवान का जयकारा लगाते, नाचते हुए जोधपुरिया की ओर कदम बढ़ा रहे हैं

    निवाई ।  भगवान श्री देवनारायण के जोधपुरिया स्थित मन्दिर के लिए आस्था व विश्वास के साथ गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, शहर व कस्बों से पैदल यात्रियों का जन सैलाब उमड़ रहा है।जीतराम गुर्जर कुटका ने बताया कि टोंक  जिले के सभी  राजमार्ग पर नर-नारी श्री देवनारायण भगवान का जयकारा लगाते, नाचते हुए जोधपुरिया की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

    यात्रियों की सेवा के लिए भी हर मार्ग पर जगह जगह चिकित्सा, पेयजल, विश्राम, चाय व नाश्ता की व्यवस्था मन्दिर ट्रस्ट व  सामाजिक एवं समाज सेवी संगठनों ने निष्काम भाव से कर रहे हैं। वे मनुहार के साथ यात्रियों का अतिथियों सा अभिनंदन व सत्कार कर रहे हैं। अलसुबह चार बजे से  रातभर ‘देव महाराज’ के जयकारों व डीजे पर भक्ति गीतों की गूंज रहती है।

    टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, हरियाणा के विविध गांवों व कस्बों के यात्रियों ने निवाई में देवभूमि पर रात्रि विश्राम के कारण निवाई में भी मेले का सा माहौल नजर आ रहा है। रामकिशोर गुर्जर,मदन गुर्जर ने बताया कि निवाई  मे देवभूमि पर रात्रि विशाल भजन संघ्या  होगी । यात्रियों द्वारा ध्वजा, ‘जय देव ’ की  टीशर्ट, टॉर्च, नेकर, बनियान, गले का दुपट्टा, चश्मा की भी कई अस्थाई दुकानें जोधपुरिया देवधाम के लिए जाने वाले मार्गों पर नजर आई ।

    करीब 100 से अधिक स्वयं सेवी संगठनों ने  पदयात्रियों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, चिकित्सा व शीतल जल की व्यवस्था की है ।पैदल के साथ विभिन्न वाहनों, दुपहिया-चौपहिया वाहनों में भी निरन्तर लोग पद यात्रियों के मेले को देखने, अपने रिश्तेदारों को सहयोग करने और निष्काम सेवा के लिए निवाई से देवधाम जोधपुरिया तक के मार्ग पर सेवाएं दे रहे हैं।

    भागचन्द ठेकला, भवानीशंकर गुर्जर बस्सी ने बताया कि पैदल यात्रियों की हौंसला अफजाई करने के लिए जोधपुरिया के हर मार्ग व सड़क पर लोगों का हजूम जमा रहा । लोग पैदल जातरूओं को देखते ही  देवनारायण भगवान के  ‘जयकारा’ लगाकर पैदल यात्रियों का हौसला बढ़ाते नजर आये ।

  • सफाईकर्मियो की भर्ती में अनियमितता का मामला, वाल्मिकी समाज ने कलक्ट्रेट में किया हंगामा

    गत 32 दिन से चल रहा धरना जारी ,कलक्टर ने स्थानीय निकाय विभाग को भेजी जांच रिपोर्ट

    टोंक। नगर परिषद टोंक में सफाईकर्मियो की भर्ती में धांधली किये जाने के खिलाफ अम्बेडक़र सर्किल के समक्ष वाल्मिकी समाज का धरना बुधवार को 32 वें दिन भी जारी रहा। सफाईकर्मियो की भर्ती से वंचित रहे वाल्मिकी समाज के युवकों एवं महिलाओं ने किदवई पार्क से नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजारों से जुलूस निक ाला जो नगर परिषद कार्यालय एवं जिला कलक्ट्रेट पहुॅचा जहां प्रदर्शन किया।

    वहीं दूसरी तरफ अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा काकहना हैं कि वाल्मिकी समाज की शिकायत की जांच भू,प्रबंध अधिकारी जयनारायण मीणा से कराई हैं जो स्थानीय निकाय विभाग जयपुर को भेजी गई हैं जिसका निर्णय डीएलबी को ही करना हैं।

    https://youtu.be/ycQ6Q1pHkW0


    टोंक नगर परिषद में सफाई कर्मियों की भर्ती की लाटरी जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा निकाली गई थी। जिस दौरान वाल्मिकी समाज के सफाईकर्मियो की भर्ती से वंचित युवको एवं महिलाओं ने अधिक आयु वर्ग एवं कुछेक नाबालिगों की भर्ती किये जाने,जन्मतिथि एवं अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी लगाये जाने सहित फॉर्म रिजेक्ट होने का कारण नही बताये जाने एवं लॉटरी निकालते वक्त पारदशर््िाता नही बरते जाने का आरोप लगाया था।

    जिसकी जांच की मांग को लेकर पिछले 32 दिनों से वाल्मिकी समाज आन्दोलनरत हैं। जिन्होंने जिला कलक्ट्रेट में सभापति सहित आयुक्त के खिलाफ नोरबाजी की। जिस दौरान महिलाएं वहां पहुॅचंी तहसीलदार सीमा खेैतान से उलझ पडी बाद में कोतवाल बीएल मीणा ने समझाईश करके मामला शांत किया।

  • आईजी ऑफि स का  कांस्टेबिल ही  हुआ ऑनलाइन धोखाधडी का शिकार

    आईजी ऑफि स का कांस्टेबिल ही हुआ ऑनलाइन धोखाधडी का शिकार

    पुराना परिचित ही निकला आरोपी

    भरतपुर(राजेन्द्र जती )। मथुरा गेट पुलिस ने धोखाधड़ी से बैंक खाते से ऑनलाइन रूपये निकालने के एक आरोपी को धर दबोचा । आरोपी आबिद मेव जो बीटेक हैं जिसके खिलाफ आईजी ऑफि स के कांस्टेबिल आनंद शर्मा के साथ धोखाधडी का आरोप हैं, दोनों एक -दूसरे के पुराने परिचित बताये जाते हैं।


    मथुरा गेट पुलिस थानाधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि गत 30 अगस्त को गांव जालुकी पुलिस थाना नगर निवासी आनन्द पुत्र कान्तीप्रसाद ब्राह्मण ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ इस आशय का मामला दर्ज कराया था कि धोखाधडी करके फर्जकारी से प्रार्थी के खाते से एक लाख रूपये ऑनलाईन दूसरे के खाते में ट्रांजेक्सन करने किया गया हैं।

    थाना मथुरागेट पुलिस नेक मु0नं0 791,18 धारा 420 भा0द0स0 व 66सीए 66डी आईटी एक्ट में ममला दर्ज किया था। थानाधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने अनुसंधान करके मामले के आरोपी आबिद पुत्र नुरूद्दीन जाति मेव निवासी फौजी कॉलौनी थाना एनईबी अलवर को गिरफतार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

  • बाबा रामदेव की जयकारेां से गूंजा रूणिचा, विधिवत पूजा अर्चना से बाबा रामदेव का मेला शुरू

    बाबा रामदेव की जयकारेां से गूंजा रूणिचा, विधिवत पूजा अर्चना से बाबा रामदेव का मेला शुरू

    जयपुर(ओम दैया)। सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबासापीर की धािर्मक स्थली इन दिनों बाबा रामदेव की जयकारेां से गूंज रही हैं। जहां आज 634 वां मेला भादवे की बीज को पूजा अर्चना के साथ शुरू हुए मेले में लाखो श्रद्वालुओं ने दर्शन किये।


    आज सुबह मसूरिया मन्दिर में गुरु बालीनाथ की समाधि स्थल जोधपुर एवं रूणिचा धाम बाबा रामदेव के मन्दिर में बीज पर विशेष पूजा अर्चना की गई। श्री पीपा क्षत्रिय समाज न्याति सभा ट्रस्ट एवं बाबा रामदेव मसूरिया की ओर से प्रभात बेला में पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा पंचामृत फ लमंडी श्रंगार 108 दीपो से आरती की गई। दोपहर को ध्वजारोहण में बद्रीराम जाखड़ पूर्व सांसद पाली ,सूर्यकांता व्यास विधायक सूरसागर, हेमंत घोस एबीवीपी प्रदेशाध्यक्ष, कन्हैया लाल पारीक ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष ,अमरलाल पार्षद सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

    मसूरिया से पैदल यात्रियों संघ एकम दिन से ही मसूरिया में ढोक लगाने के बाद रामदेवरा की ओर प्रस्थान किया उधर रामदेवरा में भी गदापति भोमसिंह तंवर, जिला कलक्टर ओम कसेरा ,पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड़ ने समाधी स्थल पर अभिषेक करके चादर चढ़ाई। मंगला आरती में शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ,मेला अधिकारी अनिल जैन पोकर, वृताधिकारी रामचंद्र चौधरी ,विकास अधिकारी नारायण सुथार, तहसीलदार रामसिंह, थाना प्रभारी देवीसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

    मन्दिर पुजारी कमल छंगाणी ने विधिवत पूजा अर्चना कराई। मेला प्रशासन, जिला प्रशासन, भारत स्काउट गाइड ,समाजसेवी संगठनो ने जातरू के सेवा में दिन रात जुटे हैं। रामदेवरा के बीकानेर जोधपुर व जैसलमेर मार्गो पर पैदल यात्रियों की सेवा में सेवा संघ परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस अवसर पर अपनी -अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिविरो मेडिकल चाय पानी शीतल पेय नास्ता भोजन और फ़ ल फ्रूट से सेवा निरतंर जारी है।

    मेले में राजस्थान के अलावा गुजरात ,पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आदि राज्यों से यात्री बाबा रामदेव जी के दर्शन करने आते हैं। राजस्थान रोडवेज और रेलवे ने यात्रियों की भीड़ देखते हुए स्पेशल ट्रेन ओर बसों का इंतजाम किया है। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों को जेबकतरो से सावधान रहने की अपील की है। रास्ते भर ट्राफि क व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस को लगाया है।

  • चाहे कांग्रेस कैसी भी हो लेकिन पीने का पानी तो सीवरेज का नही मिला

    जयपुर। साहब! चाहे कांगे्रस कैसी भी हो लेकिन पीने का पानी तो सीवरेज का नही मिला लेकिन भाजपा का राज में सीवरेज का पानी पीना पड रहा हैं। यह पीडा हैं जयपुर जिले के झोटवाडा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 12 शिल्प कॉलोनी, खातीपुरा रोड, झोटवाड़ा जयपुर निवासियो को ।

    पिछले दस दिनों से झोटवाडा विधानसभा क्षैत्र के कई मौहल्लो में आम नागरिक सीवर गटर लाइन का पानी पीने को मजबूर है इतना ही नही प्रशासन की लापरवाही के चलते छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी बीमारी से जूझ रहे हैं। तेजाजी के मंदिर के पास निवासी मोहिनी देवी, गीता देवी ने यह सारे तथ्य जुटाये हैं जिससे प्रशासन की पोल ख्ुाल गई हैं। महिलाओं का कहना हैं कि सीवर लाइन को पीने के पानी की पाइप लाइनों से जोड़ रखा है या उनके बीच में से गुजार रखी है जिससे सीवर का पानी पीने के पानी के साथ घरों में आ रहा है और आम जनता का हाल यह है कि वे मजबूर होकर उस गंदे पानी को पी रही हैं ।


    मोहिनी देवी एवं गीता देवी का कहना है कि कम से कम कॉंग्रेस सरकार ने सीवर लाइन का पानी तो नहीं पिलाया अबकी बार प्रशासन की लापरवाही के चलते वोट भी कॉंग्रेस सरकार को ही जाएंगे।

  • गुंसी में चालक से मारपीट कर टेक्सी लेकर भाग रहे युवक व युवती दूनी पुलिस के चढे हत्थे

    टोंक

    (रोशन शर्मा ) जिले के निवाई पुलिस थानान्तर्गत गुंसी गांव के पास टेक्सी ड्राईवर के साथ की गई मारपीट के बाद कार लेकर जा रहे एक युवक सहित युवती को दूनी पुलिस ने पकडने में सफलता हासिल की हैं ।
    प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को जयपुर से टेक्सी कार लेकर एक युवक एवं युवती रवाना हुए थे जिन्होंने गुंसी गांव के पास टेक्सी कार चालक शकरसिंह के साथ मारपीअ की एवं गला रेत करके पास ही छोड करके कार सहित भाग छूटे ।

    जिसकी इतला मिलते ही पुलिस ने जिले में नाकबंदी कराई जिस दौरान दूनी पुलिस थानाधिकारी दिनेश कुमार पुलिस जाप्ता के साथ नाकबन्दी कर रहें थे जिस दौरान टोंक से तेज गति से आ रही कार को रोका जिसमें एक युवक एवं युवती थे ।

    पुलिस ने पूछताछ के बाद कार को जप्त कर लिया साथ ही दोंनो युवक एवं युवती को हिरासत में लिया हैं जिनको निवाई पुलिस के सुपुर्द कर दिया हैं। दूनी पुलिस थानाधिकारी दिनेश कुमार सहित पुलिस टीम ने दोंनों युवक एवं युवती को संथली मोड स्थित गोपालसिंह की होटल के पास से पकडा हैं।


    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोंनो युवक -युवती आपस मं पति पत्नी बता रहे हैं जिन्होंने करीबन दो साल पूर्व ही लव मैरिज की बताई । दोंनो स्वंय को मेहन्दीपुर बालाजी निवासी बता रहे हैं।

  • भादवे की बीज को मसूरिया बाबारामदेव की होगी पूजा अर्चना

    भादवे की बीज को मसूरिया बाबारामदेव की होगी पूजा अर्चना

    ✍🏻ओम दैया की विशेष रिपोर्ट

    जोधपुर। श्री पीपा क्षत्रिय समाज न्याति सभा ट्रस्ट द्वारा भादवे की बीज को प्रातः 4:15 पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। पन्चामृत, श्रंगार, फूलमंडी ,108 ज्योत से आरती की जाएगी।अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया मंगलवार सुबह11बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि गजेन्द्रसिंह शेखावत केंद्रीय राज्यमंत्री होंगे।

    https://youtu.be/7Sd0u11KAGI

    वशिस्ठ अतिथि के रूप घनश्याम ओझा महापौर जोधपुर, महेंद्र सिंह राठौड़, जेडीए चेयरमैन, सूर्यकांत व्यास विधायक सूरसागर, राजेन्द सोलंकी नेताप्रतिपक्ष नगर निगम होंगे। शाम 4 बजे पूर्व हाईकोर्ट जस्टिस गोपाल कृष्ण पूजा अर्चना करेगे।सचिव मफतलाल राखेचा ने बताया भादवे की बीज से दशमी तक चलने वाले मेले को तैयारियां पूरी कर ली गई है। ऐसी मान्यता है कि बाबारामदेव जी के गुरु बालीनाथ जी की समाधी के धोक लगाने के बाद जातरू रामदेवरा दर्शन करते हैं।

    मन्दिर परिसर ओर आस पास में खिलौने प्रशाद खाने पीने की दुकानें लगी है। समाजिक सेवा संघठनो द्वारा जगह जगह सेवा शिवर लगाए गए है। उचित मूल्य पर भी दुकानों भारी भीड़ नजर आ रही हैं।पुलिस। प्रशासन ने जेबकतरों से बचने और ट्राफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।