टोंक से देवधाम जोधपुरिया के विशाल पदयात्रा रवाना

liyaquat Ali
2 Min Read

विधायक अजीत सिंह मेहता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश शर्मा ने ध्वज पूजन किया

जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया गया पदयात्रियों का स्वागत

टोंक । गुर्जर समाज टोंक द्वारा श्री देवनारायण भगवान की 31वी वि पदयात्रा गुरुवार को हीरामन बाबा का मंदिर, कालाबाबा पुरानी टोंक से गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। पदयात्रा को मुख्य अतिथि विधायक अजीत सिंह मेहता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार शर्मा ने ध्वज पूजन एवं श्री देवनारायण भगवान की आरती कर देवधाम जोधपुरिया के लिए रवाना किया।


पदयात्रा संयोजक लक्ष्मी नारायण गुर्जर, शिवराज कुकड, राम अवतार धाभाई ने बताया कि यह पदयात्रा पुराना बस स्टैंड, घंटाघर होते हुए सांडबाबा के मंदिर पहुची, जहां सभी पदयात्रियों का गुर्जर समाज के पंच पटेलों द्वारा स्वागत किया गया। यहाँ से सभी पदयात्री बमोर दरवाजा, छावनी होते हुए देवधाम जोधपुरिया के लिए प्रस्थान किया।

इस दौरान नेहनूलाल गुर्जर, ग्यारसी लाल  हरसाना, राजकिशोर गुर्जर, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, राम अवतार धाभाई, शिवराज गुर्जर, रमेश पडियार, रामलाल कोली, नाथूलाल घराटिया, केदार गुर्जर, कमलेश लहान, भगवान पटेल, कंवरपाल गुर्जर, किशन गुर्जर, छीतरलाल चेची, देवकरण पहलवान, राम अवतार गुर्जर, हरिभजन गुर्जर, रामलाल संडीला, रामलाल लंगड़ी, दिनेश बिदुडी सहित कई समाजबंधु साथ थे।

गुरुवार को सभी पदयात्रियों का रात्रि विश्राम निवाई में होगा।अगले दिन 14 सितम्बर को प्रातः सभी पदयात्री अन्य स्थानों से आने वाले पदयात्रियों के साथ रवाना होकर  वनस्थली होते हुए सायंकाल को देवधाम जोधपुरिया पहुचेंगे।


इन्होंने भी किया स्वागत


कांग्रेस प्रवक्ता सुनील बंसल, सऊद सईदी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनीष बंसल, हंसराज जाट, राजीव बंसल, विकास विजयवर्गीय, सतवीर गुर्जर सहित कई लोगों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर पदयात्रियों का स्वागत किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *