Author: liyaquat Ali

  • पीएम मोदी के पास 50 हजार कैश, 2.3 करोड़ की है पूरी संपत्ति

     

     

    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति का नया ब्योरा सामने आ गया है। मोदी के पास इस साल 31 मार्च तक कुल 2.3 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है। पीएमओ द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक मोदी के पास 48 हजार 944 रुपये कैश है। पिछले साल के मुकाबले पीएम मोदी के पास कैश में करीब 67 फीसदी की कमी आई है।

    पिछले साल मोदी के पास करीब डेढ़ लाख रुपये कैश थे। पीएम मोदी पर कोई कर्ज भी नहीं है।  आंकड़े के मुताबिक पीएम मोदी ने गांधीनगर की एसबीआई एनएससीएच ब्रांच में 11.3 लाख रुपये जमा कर रखे हैं। इसके अलावा इसी ब्रांच में 1ण्07 करोड़ रुपये फिक्सड डिपॉजिट भी है।

    पीएम मोदी ने 2012 से एक इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में 20 हजार रुपये का निवेश कर रखा है। इसके अलावा मोदी ने नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 5.2 लाख रुपये, 1.6 लाख रुपये लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश कर रखा है। उनके पास 1.38 लाख रुपये की चार सोने की अंगूठियां भी हैं।

    मोदी के पास एक करोड़ रुपये मूल्य की गांधीनगर में 3.500 स्क्वायर फीट जमीन भी है जबकि उनके पास कोई कार नहीं है। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने कोई जूलरी नहीं खरीदी है।

  • पंचायतीराज कर्मियों ने दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

     

    जयपुर। राज्य में लंबे समय से आंदोलन कर रहे पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के 12 हजार से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मांगें नहीं मानें जाने पर 2 अक्तूबर को सामूहिक इस्तीफा देकर आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान किया है। इसमें विकास अधिकारीए पंचायती प्रसार अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी शामिल हैं।

    तीन संगठनों के संयुक्त फोरम राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद् के महावीर प्रसाद शर्माए सोहनलाल डारा और बबलीराम जाट ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मांगों को लेकर 8 दिन से अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर है लेकिन सरकार चुप हैं। पदोन्नति सहित कर्ई मांगों को लेकर सरकार से नौ बार समझौते हो चुके हैं लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा रहा है।

    मंत्री कहते है कि बात करते हैंए हम कितनी बार बात करेंंगेए समझौते करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि 21  सितंबर से आंदोलन और तेज किया जाएगा।
    ये काम हो रहे प्रभावित

    . प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का काम रुका।
    . मनरेना में रोजगार सृजन अटका।
    .विधायक कोष के काम बाधित।
    . सांसद कोष के काम अटके।
    . हजारों पेंशन स्वीकृतियों का काम प्रभावित।

  • राहुल गांधी की वागड़ में आज बजाएंगे चुनावी रणभेरी

    राहुल गांधी की वागड़ में आज बजाएंगे चुनावी रणभेरी

     

    जयपुर। पिछले दिनों उदयपुर में अमित शाह की सभा के जवाब में राहुल गांधी गुरुवार को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में हुंकार भरेंगे। रैली में करीब दो लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट उदयपुर संभाग में बैठकें आयोजित कर रैली की सफलता में जुटे हैं।

    रैली में सामूहिक नेतृत्व और एकजुटता की झलक भी दिखेंगीए इसमें पायलटए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोतए सीपी जोशीए भंवर जितेन्द्र सिंहए सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा समेत पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे। डूंगरपुर के साथ साथ बांसवाड़ाए प्रतापगढ़ए उदयपुर से लोगों की ज्यादा भीड़ लाने का लक्ष्य रखा है।

  • आरसीए के प्रकरण में लडाई तेज, जोशी गुट पीछे हटा

     

    जयपुर । राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग होने के बाद पूर्व अध्यक्ष डॉण्सीपी जोशी को घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। पूर्व सचिव आर एस नांदू और पूर्व कोषाध्यक्ष पिंकेश पोरवाल ने प्रेस वार्ता कहा कि  जोशी के पूरा समय ही लड़ाई.झगड़ों में निकला। सीपी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को आरसीए से बाहर निकालने का प्रयास कियाएउनके खिलाफ  साजिश रची गई

    जिसकी वजह से सदैव ही आरसीए में अस्थिरता का माहौल रहा। नांदू ने कहा कि इस लड़ाई में जितना जोशी को नुकसान हुआ है उतना नुकसान उनको और पिंकेश को हुआ है। जोशी के खिलाफ  33 में से 16 जिला संघों ने शिकायत की थी जिसे जांच में सही पाया गया।

    उधर राजस्थान हाईकोर्ट ने पहले से चल रहे एक मामले के तहत आरसीए कार्यकारिणी भंग होने संबंद्ध अपील को खारिज करते हुए इस मामले में अलग से अपील दायर करने के लिए कहा है। कोर्ट के इस कदम को भी जोशी के लिए झटका माना जा रहा है।
    अब एडहाक कमेटी तीन माह के भीतर चुनाव करवाएगी। मोदी के बेटे रूचिर मोदी के दुबारा चुनाव लडऩे की भी संभावना है।

  • शिकार की चाह में पैंथर ने गंवाई जान

    शिकार की चाह में पैंथर ने गंवाई जान

     

    जयपुर।  बालीगांव में शिकार की कोशिश में पैंथर ने जान गंवा दी। दरअसल पेड़ पर बैठे बंदर को देख पैंथर ने छलांग लगाई। पैंथर पेड़ के निकट से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन में उलझ गया। बंदर भी बचने के चक्कर में बिजली के इस तार की चपेट में आ गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    सुबह जब लोग वहां पहुंचे तो पता चला कि बिजली के तारों पर पेंथर चिपका हुआ है और नीचे एक बंदर पडा है। वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम ने घटनास्थल के करीब ही बन्दर के शव को दफनाया और पैंथर के शव को बाली वन विभाग की चौकी लाया गया।

  • कोटा में डीजे बजा तो हुआ पथराव

    कोटा में डीजे बजा तो हुआ पथराव

     

    जयपुर। कोटा स्थित विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में देर रात धार्मिक स्थल पर डीजे बजानेपर विवाद हो गया। सूचना पर पुलिस ने जब डीजे जब्त किया तो दूसरे पक्ष के लोगो ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। पत्थरबाजी के दौरान 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए करीब आधा दर्जन थानों के पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। हालांकि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण में है। दोनों पक्षों के लोगों की समझाइश कर दी गई है।

  • स्वाभिमान के नाम पर करवट ले रही पश्चिम की राजनीति

    स्वाभिमान के नाम पर करवट ले रही पश्चिम की राजनीति

     

    जयपुर। बाडमेर के पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली को लेकर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने हमारे स्वाभिमान पर चोट की हैं। स्वाभिमान की गूंज जयपुर की सीमा लांघ दिल्ली तक बैठे नेताओं तक गूंजेगी।

    उन्होंने बुधवार को पनराजसर गांव स्थित पनराजजी के दर्शन कर ग्रामीणों से रैली में आने का निवेदन किया। इस मौके पर राजपूत समाज ने उनका हर कदम पर साथ देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आप सबका सहयोग और गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद हमेशा की तरह इस बार भी मिलेगा। सिंह ने कहा कि स्वाभिमान रैली का निर्णय सामूहिक रूप से किया गया हैं।

  • सरकार ने पुलिसकर्मियों को दी सौगात बीमा 10 गुना बढ़ाया

    सरकार ने पुलिसकर्मियों को दी सौगात बीमा 10 गुना बढ़ाया

     

    जयपुर।  मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 6 हजार कांस्टेबलों को पदोन्नति के साथ ही बीमा योजना की सौगात भी दी है। उन्होंने कांस्टेबल से लेकर पुलिस महानिदेशक तक के लिए दोहरी बीमा योजना राशि में 10 गुना बढ़ोतरी की घोषणा की है। राज्य पुलिसकर्मियों की इस बीमा योजना में यह बढ़ोतरी 27 साल बाद की गई है।  राजे ने राजस्थान पुलिस अकादमी में बुधवार को राज्य स्तरीय पुलिस पदोन्नति समारोह में यह घोषणा की।

    यह रहेगी प्रक्रिया

    कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल तक 20 लाख रुपएए एएसआई से पुलिस निरीक्षक तक 40 लाख और उपाधीक्षक से पुलिस महानिदेशक तक 60 लाख रुपए का दोहरा बीमा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भविष्य में भी कांस्टेबलों को प्रमोशन मिलते रहेंगे और कोई कांस्टेबल बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त नहीं होगा।
    मुख्यमंत्री ने सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को कहा कि राजस्थान पुलिस को देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस फोर्स बनाएंगे।  मुख्यमंत्री ने 15 नव पदोन्नत हैड कांस्टेबलों को वर्दी पर फीत पहनाई। उन्होंने एशियन गेम्स 2018 के मैडल विजेता पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया।

  • स्कूल में शिक्षक छात्राओं को दिखा रहा था अश्लील फिल्में, ग्रामीणों ने पीटा

     

    जयपुर। अलवर शहर के स्कीम नंबर दो स्थित स्कूल में साइंस के शिक्षक की ओर से छात्राओं से अश्लील हरकत करने और अश्लील फिल्में दिखाने का मामला सामने आया है।  छात्राओं ने मामले की शिकायत परिजनों से की लोगों ने आरोपी शिक्षक की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस शिक्षक को पकड़ कर थाने ले आई।

    पीडि़त छात्रा के पिता ने बताया कि शिक्षक पिछले 1 महीने से छात्राओं से अश्लील बातें करता है और एक दिन छात्राओं को फिल्म दिखाने ले गया तथा वहां छेड़छाड़ की।   थाना अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली कि स्कीम नंण् 2 स्थित स्कूल में शिक्षक की ओर से छात्रा से छेड़छाड़ की गई हैए इसके बाद मौके पर पहुंचकर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है।

  • माउंट आबू में भालुओं ने युवक आंख निकाली

     

     

    जयपुर। पर्यटन स्थल माउंट आबू में लगातार बढ़ रहे भालुओं  के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल हैं। यहां देर रात एक युवक पर चार भालुओं ने हमला कर दिया और एक आंख निकालकर खा गए। युवक के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को बचाया।

    पूनाराम माली ने बताया कि उसका छोटा भाई फोजाराम पुत्र जोगाराम खेत की रखवाली के लिए छाया बेरा की तरफ  जा रहा था।बीच रास्ते में भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। चिल्लाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और भालुओं को भगाया।

    हमले में उसकी आंख निकालकर और जगह.जगह से बुरी तरीके से जख्मी कर दिया।
    स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी भालू जंगल से बाहर आते हैं तो उसके साथ बच्चे भी होते हैं। इस दौरान कुछ लोग उनके बच्चों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते है और भालू उन पर हमला बोल देते हैं।

  • जयपुर संभाग में मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा आज से

    जयपुर संभाग में मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा आज से

     

    जयपुर । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से प्रदेशभर में निकाली जा रही गौरव यात्रा के पांचवे चरण के तहत गुरूवार को लालसोट विधानसभा में पपलाज माता के दर्शन कर जयपुर संभाग की यात्रा शुरू की जाएगी।

    इसके बाद सीएम नांगल राजवतान में मीन भगवान के दर्शन करेंगी एवं यहीं पर उनका का स्वागत कार्यक्रम होगा। वे हैलीकॉप्टर से दौसा और बांदीकुई में आमसभा को सम्बोधित करेंगी।

    सीएम जयपुर संभाग की यात्रा के दौरान 5 दिनों में 555 किलोमीटर का सफर तय करेंगीए इस दौरान 17 स्थानों पर यात्रा का स्वागत और 15 स्थानों पर आमसभा आयोजित की जाएगी। पहले दिन यात्रा का रात्रि विश्राम अलवर में होगा।

     

  • बजरी वाहन जब्त

     

    पीपलू।(ओपी शर्मा)बरोनी थाने ने अवैध बजरी परिवहन कर ले जाते पांच वाहनों को जब्त करने कि कार्य वाही की। बरोनी थाना प्रभारी रामकृष्ण ने बताया कि बनास नदी पेटे से अवैध बजरी खनन रजवास,बरथल चौराहा के पास से दो डम्पर व , बरथल चौराहा से तीन डम्पर जब्त करने कि कार्य वाही कि ।।

  • आईजी ने किया थाने का निरक्षण

     

    पीपलू(ओपी शर्मा)।अजमेर रेज आईजी बिजू जार्ज जोसेफ ने बुधवार को बरोनी थाने का औचक निरीक्षण किया। करीब शाम छ.बजे बरोनी थाने पहुंचे इस दौरान थाने में टोक एसपी योगेश दाधीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश शर्मा, निवाई वृताअधिकारी राजेश वर्मा मौजूद रहे। इस क्रम में आईजी ने रसोई, व कमरों ओर आगन मे साफ सफाई का जायजा लिया। आईजी ने बरोनी एस. एच .औ. रामकृष्ण को आदेश दिए कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएं।    क्षेत्र  मे कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गश्त तेज करें ओर चेकिंग करें। इसके बाद आईजी टोक के लिए रवाना हो गए।

  • उखलाना गाँव में तेजादशमी पर श्री देहलवाल जी महाराज के मेले उमड़ा भक्तों का जनसेलाब

    उखलाना गाँव में तेजादशमी पर श्री देहलवाल जी महाराज के मेले उमड़ा भक्तों का जनसेलाब

     

    मेले के दौरान कुश्ती दंगल का भी हुआ आयोजन

     

    अलीगढ़(शिवराज मीना)। कस्बे के समीपवर्ती उखलाना गाँव में बुधवार को तेजादशशी के अवसर प्रतिवर्ष की भांति श्री शेषावतार देहलवाल जी महाराज के मेले का आयोजन किया गया।

    जिसमें उनियारा उपखण्ड के अलावा सवाईमाधोपुर व बून्दी जिले के गांवों से बड़ी संख्या में महिला- पुरूषों की भारी भीड़ उमड़ी। तहसील क्षेत्र में जन-जन की आस्था के केन्द्र बने श्री शेषावतार देहलवाल जी महाराज के मेले के अवसर पर शेषावतार बाबा की आकर्षक झांकी सजाई गई। जहॉ दर्शनो के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कई समाजों के द्वारा डीजे की धुन के साथ नेजा निकाला गया।

    जिसमें लोकवाद्य, अलगोजों , ढोलक , मंजीरों की तान पर देहलवाल बाबा के गीत गाते हुए श्रद्धालु नाचते-गाते हुये देहलवाल बाबा मन्दिर परिसर पहुँचे। मेले में जहरीले कीड़े के काटने के दौरान लोगो के बांधी गई तांतिया खोली गई व अन्य रोगो से पीड़ितों के ईलाज के बाद उनकी भी तांतिया खोली गई। मेले में लगी दुकानो से महिला-पुरूषो व बच्चो ने घरेलू व खेलकूद के सामानों की जमकर खरीददारी की।

    मेले के दौरान कुश्ती दंगल का आयोजन भी किया गया। मेले में क्षैत्र के अलीगढ़, बिलोता, पाटोली, खेडली , सहादतनगर, खोहल्या , कुण्डिया, चौरू , पचाला, सोप, मण्ड़ावरा, हैदरीपुरा, आसलगांव, कुण्ड़ेर, जाजेड़ा, बामनियां, केरोद, उनियारा, कुण्डिय़ा, बरूधन, चिताणी, सुरेली सहित दर्जनो गांवो के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

    इसी प्रकार कस्बे में बुधवार को श्री शेषावतार देहलवाल जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गुरू रवि के सानिध्य में श्री राधाकुंज जगतगुरू निकेतन पर पूजा-अर्चना के साथ भव्य शोभायात्रा डीजे के मधुर गीतों की धुन पर रवाना हुई। जिसका कस्बे के सभी मंदिरो में गुरू रवि के द्वारा आरती की गई।

  • लूटेरों ने नगदी व लाखों के जेवरात लूटे

     

    हथियारो से मारपीट में आठ घायल

     

    मालपुरा । लाम्बाहरिसिंह पुलिस थानान्तर्गत तांत्या गांव के पास कुछेक बदमाशों ने एक साथ ही तीन परिवारों से मारपीट करके नगदी सहित जेवरात लूट की वारदात की हैं। इस मारपीट की घटना में तीन महिलाओं सहित आठ लोग घायल हुए है जिनको इलाज के लिए मालपुरा अस्पताल में भर्ती कराया है।

    https://youtu.be/hd6UTfcSyOU

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात तांत्या व रतनपुरा गांव के पास बसे बागरिया जाति के रधुनाथ,जगदीश व रतन का परिवार सो रहा था जिस दौरान करीबन एक दर्जन से अधिक बदमाश मकान में घुसकर तीनों परिवार के लोगों से मारपीट की । वही आंखों में मिर्च डालकर बंदूक सहित कई हथियारों के दम पर लाखों के सोने चांदी के आभूषण लूटकर ले गये। जिसमें दो लाख रूपयो की नगदी एवं सात तोला सोना व उेढ किलेा चांदी के जेवरात शािमल हैं।

    जिस वारदात में तीनों परिवारों के तीन महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। लूट के बाद परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी जिसके बाद ग्रामीणों की इतला मिली तो लाम्बाहरिसिंह पुलिस थानाधिकारी रतनलाल वहां पहुंचे जहां सभी घायलों को मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले में भी पूछताछ करके आरोपियों की तलाश शुरू की हैं।