तिवाडी व आरिफ शाहपुरा -बनेडा विधानसभा कॉडिर्नेटर नियुक्त

Bhilwara news/ कॉग्रेस के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी के राजू के आदेश से सदस्यता अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिह डोटासरा द्वारा व राजस्थान सदस्यता प्रभारी सीताराम अग्रवाल के दिश निर्देश से प्रदेश सचिव कार्यालय प्रभारी ललित तूनवाल ने जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा के निर्देशन मे राजस्थान मे कॉग्रेस के डिजीटल सदस्यता अभियान

को सक्रियता प्रदान करने के लिए शाहपुरा-बनेडा विधानसभा मे सदस्यता अभियान कॉडिर्नेटर आनन्द तिवाडी व आरिफ मोहम्मद को नियुक्त किया । प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिह डोटासरा ने सक्रियता से अभियान को मजबूती देने व 7 चीफ इनरोलर को नियुक्त करने के आदेश दिया।

ओर सदस्यता अभियान की प्रतिदिवस डोटासरा  को रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
आनन्द तिवाडी व आरिफ को नियुक्ति मिलने से कार्यकर्ता मे हर्ष की लहर दौड पडी।