घूसखोरी कांड – तहसीलदार लालाराम ने आखिर फैंक दिया पासा, पूर्व कलेक्टर व अधिकारियों पर खड़े कर दिए सवाल, क्या

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा घूसखोर कांड के खुलासे में गिरफ्त में आए भीलवाड़ा तहसील दार लालाराम यादव में आखिर अपने बचाव में पूछताछ में पैसा फेंकते हुए भीलवाड़ा के पूर्व कलेक्टर और अधिकारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं ।

विदित है कि 3 दिन पूर्व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने एसीबी के एएसपी राजेंद्र नेन के नेतृत्व में भीलवाड़ा सहित चार जगह एक साथ कार्यवाही करते हुए भीलवाड़ा तहसील दार लालाराम यादव और उनके दलाल कैलाश धाकड़ तथा दलाल के पुत्र मनोज और पक्ष कार दीपक चौधरी को गिरफ्तार किया था और सर्च के दौरान एसीबी को तहसीलदार लालाराम के घर से 5.37 लाख रुपए नकदी मिली थी।

एसीबी सूत्रो के अनुसार इस नगदी के बारे में पूछताछ में तहसीलदार लालाराम यादव ने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला निकला

पूछताछ में तहसीलदार ने बताया कि उसके घर से एसीबी ने जो रकम जब्त की थी वह पूर्व कलक्टर की फेयरवेल पार्टी का फंड था। तहसीलदार ने कहा कि 5 लाख रुपए में से 2 लाख रुपए पूर्व कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की विदाई पार्टी के लिये रखे थे। यह रकम सभी अधिकारियों से इक्क्ठा की थी। तहसीलदार ने यह भी बताया कि बचे हुए 3 लाख रुपए वह अर्पित नाम के शख्स से उधार लेकर आया था।

एसीबी के अधिकारी अब इस मामले की भी जांच कर रहे है कि किस किस अधिकारी ने कलक्टर नकाते की विदाई पार्टी के लिए तहसीलदार लालाराम यादव को पैसे दिए थे और ऐसा करने के पीछे कारण क्या था।

विदित है लालाराम को एसीबी ने जब पकड़ा, उससे एक दिन पहले ही कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते का रीको में कार्यकारी निदेशक के रूप में तबादला हुआ था।

घूस कांड के आरोपी तहसीलदार लालाराम यादव के इस खुलासे के बाद भीलवाड़ा के अधिकारियों में खलबली सी मच हुई है तो वहीं दूसरी ओर चर्चाएं आम है कि आखिर लालाराम यादव ने अपने बचाव में पासा फेंक कर पूर्व कलेक्टर नकाते और जिले के अधिकारियों पर सवाल खड़े कर दिए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम