आम रास्ते में बरसात के चलते जमा कीचड़ से
राहगीरों व स्कूली छात्राओं को आवागमन में हो रही है परेशानी
ग्राम पंचायत प्रशासन समस्याओं को लेकर नही दे रहा कोई ध्यान
अलीगढ़,(शिवराज मीना)। अलीगढ़ कस्बे के वार्ड नम्बर 15 जो कि दो ग्राम पंचायतों के बीच में फंस जाने से वार्ड़वासियों को विकास के लिए तरसना पड़ रहा है। यह वार्ड़ पन्द्रह ग्राम पंचायत अलीगढ़ में आता है। इसी वार्ड़ के अलीगढ़ पंचायत के मतदाता है। लेकिन वार्ड़ पन्द्रह का क्षेत्र ग्राम पंचायत बिलोता के क्षेत्र में होने के चलते वार्ड़वासियों को वार्ड़ में सड़क, पानी आदि कि मूलभूत सुविधाओं को लेकर तरसना पड़ रहा है।
समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिससे वार्ड़वासी विकास की बाट जोड़ते थक गए हैं। वार्ड़ नम्बर 15 पंचायत समिति कार्यालय अलीगढ़ के पीछे का क्षेत्र है। जिसमें आम रास्ते में सड़क के अभाव से रास्ते में बरसात के चलते कीचड़ जमा हो रहा है। जिससे राहगीरों व स्कूली छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओं को लेकर बिलोता ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव कोई ध्यान नही दे रहे है।
मौहल्ले के लोगों का कहना है कि इस आम रास्ते में सीसी रोड़ का निर्माण कार्य नही होने से रास्ते में कीचड़युक्त पानी जमा हुआ है। जिससे आमजन में मौसमी बीमारियों के होने का अन्देशा बना हुआ है। इस रास्ते से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के स्कूल जाने के लिए आसानी से सीधा रास्ता है। जिससे इस रास्ते पर होकर छात्राएं स्कूल आने-जाने के दौरान रास्ते में जमा कीचड़ युक्त पानी से गुजर कर आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सात-आठ माह पहले रास्ते में सड़क बनवाने को लेकर वार्ड 15 के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र गुर्जर को अवगत कराया था, जिस पर विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने रास्ते पर शीघ्र गौरव पथ योजना से सड़क बनवाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन सात-आठ माह निकलने के बाद भी विधायक के आश्वासन के बाद भी आज तक रास्ते पर सड़क का निर्माण कार्य नही हुआ है। जिससे वार्डवासियों का ग्राम पंचायत, उपखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर गहरा रोष है।
Leave a Reply