अलीगढ़, (शिवराज मीना)। स्थानीय पुलिस थाना अलीगढ की टीम ने सट्टे की खाईवाली पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को कस्बे के लाल चौक स्थित मालियान धर्मशाला की गली से एक जने को गिरफ्तार किया हैं।
अलीगढ़ थाने के सहायक थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि कस्बे में सट्टे की खाईवाली पर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए लाल चौक स्थित मालियों की धर्मशाला के पास घांस भैरु वाली गली से अलीगढ़ निवासी महावीर प्रसाद पुत्र मांगीदास बैरागी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2170 रुपए की नकद राशि के साथ सट्टे की पर्चियां भी बरामद की है। सट्टे की कार्यवाही के इस दौरान हैैैड कॉन्स्टेबल हनुमान प्रसाद मीणा , ओमवीर चौधरी , गोकुल मीणा आदि मौजूद थे।
Leave a Reply