Tag: Dainik reporters

  • बेशकीमती जमीन नीलामी रोकने के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन, नौ वार्ड पंचों ने दिया पीपलूंद सरपंच के खिलाफ ज्ञापन

    बेशकीमती जमीन नीलामी रोकने के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन, नौ वार्ड पंचों ने दिया पीपलूंद सरपंच के खिलाफ ज्ञापन

    जहाजपुर (आज़ाद नेब) ग्राम पंचायत पीपलूंद की बेशकीमती जमीन की नीलामी रोकने के लिए आज ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सरपंच द्वारा की जा रही नीलामी को रोकने की मांग की।

    उप सरपंच सावन टांक के नेतृत्व में आज उपखंड कार्यालय पर ग्राम पंचायत के 9 वार्ड पंचों सहित महिला एवं पुरुष पहुंचे वहां पर उपसरपंच टांक द्वारा ज्ञापन पढ़ा गया।

    जिसमें उन्होंने कहा कि इस जमीन पर भविष्य में कई सरकारी विभाग के कार्यालय बनने की संभावनाएं हैं जिसको सरपंच अपने चाहतों को नीलामी के माध्यम से फायदा देगा। नीलामी नहीं रोकने से सभी ग्रामीणों में भारी रोज व्याप्त है।

    गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पीपलूंद की आ.न. 2283/1 व 2283/2 को ग्रा.पं. वर्तमान सरपंच जबरदस्ती बिना ग्रामवासियों की सहमति के और वार्ड पंचों को गुमराह करके पंचायत में प्रस्ताव लेकर के भुखण्डों के नीलामी की जा रही है।

    इससे सम्पूर्ण ग्राम पंचायत आहत है, दिनांक 28 फरवरी को ग्राम. पीपलून्द मे रात्री को स्थान गोपीनाथ जी मंदिर के यहां सभी इकट्ठे हुये थे जिसमे सभी ग्राम पंचायत के समस्त वार्डपंच, पुर्व सरपंच और मान्यवरों के उपस्थिती में एक स्वर से प्रस्ताव लिया गया की भूखण्डों की नीलामी किसी भी कीमत पर नहीं होगी, 29 फरवरी को ग्राम पंचायत में जाकर के समस्त ग्रामवासियों द्वारा आपत्ती भी दर्ज करवा दी गई है।

    इस दौरान वार्ड पंच दुर्गा देवी, भूरी देवी, दुर्गा देवी टांक, नियाली देवी, राधा देवी, लादू सहित ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।

  • वसीम से दोस्ती और शादी करने का दबाव,दो युवतियां सहित 3 गिरफ्तार

    वसीम से दोस्ती और शादी करने का दबाव,दो युवतियां सहित 3 गिरफ्तार

    अलवर । शहर के कोतवाली थाना इलाके में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही दो बहनों पर दूसरे धर्म के युवक से दोस्ती कर धर्मांतरण का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी दो युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है।

    अलवर एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में दो युवतियों ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया गया कि हम दोनों बहने अलवर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही है। उनके साथ सकीना मेव पुत्र हबीब (25) व काजल उर्फ बबीता जाटव पुत्री रामस्वरूप (24) भी रहती है।

    सकीना और काजल उन पर वसीम पुत्र रसीद (23) के साथ दोस्ती करने तथा धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव डाल रही है। रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ उत्तर शहर को सौंपी गई।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी सीओ उत्तर द्वारा अनुसंधान के दौरान दोनों युवतियों सकीना मेव एवं काजल उर्फ बबीता तथा आरोपी युवक वसीम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस विस्तृत पूछताछ एवं अग्रिम अनुसंधान कर रही है।

  • प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण, जीवन ज्योति बीमा तथा सुरक्षा बीमा योजनाएं बन रही है लोगों का सहारा

    प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण, जीवन ज्योति बीमा तथा सुरक्षा बीमा योजनाएं बन रही है लोगों का सहारा

    टोंक । प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, जीवन ज्योति बीमा तथा सुरक्षा बीमा जैसी योजनाएं लोगों को उनके कठिन समय में आर्थिक संबल प्रदान कर रही है। इन योजनाओं से उनकी पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है। प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं देश के हर वर्ग के लिए वरदान बन रही है।

    आमजन इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में लगातार वृद्धि कर रहे है। टोंक शहर के बड़ा कुआं क्षेत्र के रहने वाले राधेश्याम साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं बैंक ऑफ बड़ौदा का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बहुत कम आय होती थी।

    उन्हें जब प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण जैसी जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने परिवार को सुरक्षित आय प्रदान करने के उदेश्य से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित आर सेटी संस्थान द्वारा प्रशिक्षण लेकर हेंडीक्राफ्ट का एक छोटा उद्यम लगाकर इस योजना का लाभ उठाया।

    राधेश्याम साहू ने बताया कि उन्होंने इस योजना में 9 लाख रुपये का ऋण लेकर कच्चा सामान खरीद कर आभूषण, मूर्ति, फोटो पेंटिंग, चूड़ीयां बनाना एवं पेंटिंग तैयार करके बाजार में बेचना शुरू किया। इससे उन्हें काफी संबल मिला। इन्होंने बताया कि मेरे उत्पादों की लोकप्रियता इतनी हो गई कि मुझे ऑनलाइन ऑर्डर मिलने लगे। राधेश्याम ने बताया कि उनके द्वारा लगाए गए छोटे से उद्यम से लगभग 3 व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है।

    जिले में स्थित उपखंड पीपलू के प्रधान गुर्जर बताते है कि उनके पिताजी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत बीमा कराया था। घर में सब कुछ सही चल रहा था। लेकिन अचानक उनके पिताजी की मृत्यु हो गई। परिवार में अकेला कमाने वाला इस दुनिया से चला गया।

    प्रधान गुर्जर ने बताया कि उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा पीपलू से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के लिए फोन आया। प्रधान गुर्जर ने बीमा के लिए बैंक मंे आवेदन किया। आवेदन करने के पश्चात उन्हें 2 लाख रुपये का बीमा प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा से प्राप्त राशि से परिवार को आर्थिक संबल मिला है।

    इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित हनुमान प्रजापत ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। सरकार ने आमजन के हितों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है।

    हनुमान प्रजापत ने बताया कि उन्होंने मात्र 20 रुपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 2 लाख रुपये का बीमा का लाभ लिया है। इन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं संबंधित बैंक को धन्यवाद दिया है।

  • यशस्वी नाथावत ने  सवाई माधोपुर के लिए जीता सिल्वर मेडल

    यशस्वी नाथावत ने सवाई माधोपुर के लिए जीता सिल्वर मेडल

    टोंक / सुरेन्द्र शर्मा। राजस्थान यूनिवर्सिटी के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हुई खेलो इंडिया एनटीपीसी सिटी ओपन आर्चरी टूर्नामेंट मैं सवाई माधोपुर जिले की युवा तीरंदाज़ यशस्वी नाथावत ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।

    इस प्रतियोगिता का आयोजन सिटी में तीरंदाजी को बढ़ावा देने के लिए अयोजन किया गया। जिसमें लगभग राजस्थान 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

    यशस्वी नाथावत एनआईएस कोच अर्जुन यादव की देख रेख में जगतपुरा आर्चरी रेंज जयपुर में रोजाना 8 से 10 घंटे तीरंदाजी का अभ्यास कर तीरंदाजी के गुर सीख रही है ।

    यशस्वी की इस सफ़लता के लिये परिजन व क्षेत्रवासियों में खुशी है। यशस्वी को आगामी प्रतियोगिताओं के बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

  • अस्पताल में रेप कांड,प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ की मांगी पूरी जानकारी

    अस्पताल में रेप कांड,प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ की मांगी पूरी जानकारी

    जयपुर । अलवर के एक निजी अस्पताल में नर्सिंगकर्मी द्वारा बेहोशी का इंजेक्शन देकर महिला से दुष्कर्म करने के मामले में राजस्थान नर्सिंग कौंसिल, जयपुर ने हरीश हाॅस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही, प्रदेश के सभी निजी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ की सूचना मांगी है।

    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने दुष्कर्म मामले की जानकारी मिलते ही एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए थे। राजस्थान नर्सिंग कौंसिल ने चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से कमेटी का गठन किया। जांच कमेटी ने बुधवार को ही मामले की जांच-पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट दे दी है।

    रिपोर्ट के अनुसार आरोपित चिराग यादव हरीश हाॅस्पिटल में नर्सिंग हेल्पर के रूप में कार्य कर रहा था। जांच में पाया गया कि वह अलवर के स्कूल ऑफ नर्सिंग हरीश हाॅस्पिटल में जीएएनएम सत्र 2018-19 का छात्र है और बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहा था। चिराग यादव नर्सिंग कौंसिल द्वारा रजिस्टर्ड नर्स भी नहीं है।

    जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद नर्सिंग कौंसिल ने हरीश अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि बिना पंजीयन के और अयोग्य होते हुए अस्पताल में चिराग यादव का नियोजन किस आधार पर किया गया। साथ ही, नर्सिंग कौंसिल के निर्देशों पर चिराग यादव को स्कूल आॅफ नर्सिंग हरीश हाॅस्पिटल से भी निष्कासित कर दिया गया है।

    अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देश पर राजस्थान नर्सिंग कौंसिल ने प्रदेश के सभी निजी चिकित्सा संस्थानों को पत्र जारी कर संस्थान में कार्यरत समस्त नर्सिंग स्टाफ की पात्रता, नर्सिंग कौंसिल में पंजीयन सहित अन्य सूचनाएं मांगी हैं।

    साथ ही, निदेशक जनस्वास्थ्य, डाॅ. रविप्रकाश माथुर ने अलवर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त प्रकरण में कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिये हैं।

    उन्होंने अस्पताल में कार्यरत कार्मिक की योग्यता को लेकर एवं अन्य अनियमितताएं पाये जाने पर क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट/रूल्स के तहत पंजीकरण निरस्त करने के भी निर्देश दिये हैं।

  • ऑनलाइन फ्रॉड’ पर शिकंजा कसने के लिए राजस्थान  पुलिस की बडी पहल,किया एमओयू

    ऑनलाइन फ्रॉड’ पर शिकंजा कसने के लिए राजस्थान पुलिस की बडी पहल,किया एमओयू

    जयपुर। राजस्थान पुलिस प्रदेश में ‘ऑनलाइन फ्रॉड‘ के बारे में लोगों में जागरूकता के जरिए इसके प्रकरणों पर लगाम कसने के लिए ई-कॉमर्स कम्पनी ‘मीसो‘ के साथ मिलकर कार्य करेगी। इस संबंध में बुधवार को जयपुर में पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं महानिरीक्षक एससीआरबी श्री शरत कविराज की मौजूदगी में करार (एमओयू) किया गया है।

    राजस्थान पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक, एससीआरबी मनीष कुमार चौधरी और मीसो की ओर से जनरल काउंसिल लोपमुद्रा राव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

    इसके तहत ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस की सुरक्षा से सम्बंधित सभी आवश्यक मुद्दों पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स एवं स्टेक होल्डर्स की ट्रेनिंग के जरिए जन जागरूकता की दिशा में कार्य किया जाएगा। इससे लोगों में सर्तकता और सजगता के साथ सुरक्षित डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए माहौल तैयार किया जाएगा।

    विदित है कि ‘मीसो’ पूर्व में कर्नाटक पुलिस के साथ भी इस क्षेत्र में कार्य कर चुकी है। अब यह राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर कार्य करेंगी। जहां इस ई-कॉमर्स कंपनी के बड़ी संख्या में कस्टमर्स भी है।

    महानिदेशक साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ऑनलाइन लेनदेन की दुनियां में लोगों को भ्रमित करके धोखाधड़ी के कई नए तरीके प्रकाश में आ रहे हैं।

    ऐसे में इस अनुबंध के तहत लोगों में जागरूकता के जरिए सुरक्षित डिजिटल लेनेदेन का वातावरण बनाने के लिए राजस्थान पुलिस के विषेषज्ञ और ई-कॉमर्स कम्पनी ‘मीसो‘ के एक्सपर्ट्स साझेदारी में कार्य करेंगे।

    इसके तहत राजस्थान पुलिस के फेसबुक पेज, एक्स हैंडिल और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संयुक्त कैंपेन चलाकर डिजिटल लिटरेसी और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए लोगों को जागरूक बनाया जाएगा। दोनो पक्ष मिलकर इस क्षेत्र में इनोवेशन, नए ट्रेंड्स और चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए कार्य करेंगे।

    इस मौके पर मीसो की जनरल काउंसिल लोपमुद्रा राव ने कहा कि राजस्थान पुलिस के साथ ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए पार्टनरशिप उनकी कंपनी के लिए गर्व का विषय है। हम सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग और लोगों के लिए सुरक्षित डिजिटल फ्यूचर के लिए कार्य करेंगे।

  • महिलाओं से बलात्कार करने वाला TMC नेता हिरासत में…

    महिलाओं से बलात्कार करने वाला TMC नेता हिरासत में…

    दिल्ली / छाया शर्मा। मुगल शासन के अंदाज में मासूम व गरीब परिवारों की महिलाओं और लड़कियों को उठाकर ले जाने और उनसे बलात्कार करने वाले TMC कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    देर रात 3 बजे टीएमसी नेता की गिरफ्तारी हुई। पश्चिम बंगाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। करीब 55 दिन से पुलिस शाहजहां शेख की तलाश कर रही थी।

    शाहजहां शेख को मिनाखान के एक अज्ञात स्थान से गिरफ्तार किया गया है।शाहजहां शेख पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर यौन अत्याचार और जमीन हड़पने के मामले का मुख्य आरोपी है।

    मिनाखान के SDPO अमीनुल इस्लाम खान ने कहा, शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से गिरफ्तार किया और उन्हें बशीरहाट कोर्ट ले जाया गया है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को निर्देश दिया कि शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस के अलावा सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी गिरफ्तार कर सकती है।

    शेख काफी समय से फरार था, जिसके बाद अदालत ने निर्देश दिया कि उसे गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई और ईडी भी स्वतंत्र हैं।

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में 5 जनवरी को लगभग एक हजार लोगों की भीड़ ने ईडी के अधिकारियों पर उस वक्त हमला कर दिया था जब वे राज्य में कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में शाहजहां शेख के परिसर पर छापेमारी के लिए गए थे।

    बता दें कि ईडी ने शाहजहां शेख को समन जारी कर आज यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए भी बुलाया था। शाहजहां शेख के खिलाफ एलओसी जारी है। वहीं, बशीरहाट कोर्ट में भी आज शाहजहां की पेशी होनी है।

    संदेशखाली की घटना पर बीजेपी टीएमसी के खिलाफ हमला बोलती रही है।

    पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

    शाहजहां शेख को मृत्यु दंड दिया जाना चाहिए… संदेशखाली के लोग और पूरा पश्चिम बंगाल इसके लिए प्रयासरत हैं।

    तीन हत्याओं का आरोप, लेकिन चार्जशीट में नाम नहीं..

    शाहजहां शेख पर तीन हत्याओं का आरोप है। एफआईआर में नामजद है लेकिन किसी भी चार्जशीट में आरोपी नहीं है। देवदास मंडल का 8 जून 2019 को अपहरण होता है। इनकी पत्नी अगले दिन अपहरण का एफआईआर दर्ज कराती हैं। बाद में कई टुकड़ों में एक शव मिलता है। DNA प्रोफाइलिंग से पता चलता है कि ये शव देवदास मंडल का है।

    इस मामले में आरोपी नवंबर एक शेख शाहजहां और उसके गुर्गे हैं।

    लेकिन जो चार्जशीट फाइल की गई उसमें शेख शाहजहां को आरोपी नहीं बनाया गया और जिनके नाम एफआईआर में नहीं थे उनको आरोपी बनाया गया।

  • रास्ते के पेड़ को नही हटाने से नाराज़ चढ़ा मोबाइल टॉवर पर, प्रशासन ने हाथों हाथ कटवा

    रास्ते के पेड़ को नही हटाने से नाराज़ चढ़ा मोबाइल टॉवर पर, प्रशासन ने हाथों हाथ कटवा

    जहाजपुर (आज़ाद नेब) । राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज खसरा नंबर 6603 आम रास्ते में लगे पेड़ को हटवाने के लिए कई दिनों से प्रयासरत युवक पेड़ नहीं काटने पर अपनी मांग मनवाने के लिए मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, प्रशासन ने आनंद-फानन में पेड़ को काटा।

    राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज खसरा नंबर 6603 आम रास्ते में लगे पेड़ को हटवाने के लिए कई दिनों से प्रयासरत दिनेश प्रजापत पेड़ नहीं हटने से नाराज होकर अपनी मांग मनवाने के लिए उसे आज चावंडिया चौराहे के समीप एक मोबाइल के निजी टावर पर चढ़ा। दिनेश प्रजापत की मांग को मानते हुए।

    कार्यवाहिक तहसीलदार सत्यनारायण आचार्य ने पेड़ को कटवा कर उसे टावर से नीचे उतरने के लिए आग्रह किया। इसी कड़ी में पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी नरपत राम बाना ने भी समझाइश की पर जब तक पेड़ नहीं काटा गया तब तक दिनेश प्रजापत मोबाइल टॉवर से नीचे नहीं उतरा।

    दिनेश प्रजापत मोबाइल टॉवर के समीप ही खेतों में सिजारी करता है ओर यहां पर रोजाना उसका आना-जाना होता है। आज जब दिनेश प्रजापत हाथ में कुल्हाड़ी एवं पेट्रोल की बोतल लेकर आया तो गार्ड ने पूछा तो उसने जवाब दिया कि बकरियों के लिए वह पत्ती लेने आया है।

    इसी बातचीत के बाद भागकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ने लगा तो वहां पर तैनात गार्ड निसार मोहम्मद ने उसे रोकने का काफी कोशिश की इस कोशिश में गार्ड ने उसके हाथों से कुल्हाड़ी और पेट्रोल की बोतल को छीन लिया।

    पूर्व में भी इस रास्ते को लेकर दिनेश प्रजापत ने विधानसभा आचार संहिता से एक-दो दिन पहले उपखंड कार्यालय पर अपनी गाय एवं भैंसों को लेकर धरने पर बैठा था। विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के रूप में चुनाव भी लड़ा था। खबर लिखे जाने तक गुस्साएं दिनेश प्रजापत टावर पर ही बैठा था।

    इस घटनाक्रम के दौरान कार्यवाहक तहसीलदार सत्यनारायण आचार्य, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी नरपत राम बना, गिरदावर दिनेश पारीक सहित पटवारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।

  • सांसद जौनापुरिया ने देवली विधानसभा की 8 ग्राम पंचायतों में किया दौरा

    सांसद जौनापुरिया ने देवली विधानसभा की 8 ग्राम पंचायतों में किया दौरा

    टोंक । सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सांसद टोंक – सवाई माधोपुर एव प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ने बुधवार को गाँव चलो अभियान के तहत संसदीय क्षेत्र टोंक के विधानसभा देवली की ग्राम पंचायत बंथली, संथली, देवी खेडा, राजमहल, गांवडी, दौलता मोड (पनवाड), कासीर, देवलीगॉव में लाभार्थियो, किसानों, युवाओं से सर्म्पक किया।

    सांसद कोष द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया और साथ ही ग्राम वासियों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया और ग्रामवासियों को केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।

    इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया के साथ जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, भाजपा संगठन सह प्रभारी जयपुर शहर नरेष बसंल, सरपंचगण, अधिकारीगण एवं ग्रामीणवासी मौजूद रहै।

  • भीलवाड़ा जिला परिषद में किया गबन व फर्जीवाड़ा अब शिक्षा विभाग में कंप्यूटर अनुदेशक

    भीलवाड़ा जिला परिषद में किया गबन व फर्जीवाड़ा अब शिक्षा विभाग में कंप्यूटर अनुदेशक

    भीलवाड़ा / चेतन ठठेरा ।सरकारी नौकरी में फर्जीवाड़ा करने और गबन करने भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का डिडोरा पीटने वाली नई भाजपा की सरकार केवल ढिंढोरा पीट रही है।

    लेकिन धरातल पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है भीलवाड़ा जिला परिषद में संविदा पर लगी कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर अंजली पांडेय द्वारा सरकारी राशि का गबन कर तथा फर्जीवाड़ा करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा उसके खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई और न ही गबन की राशि वसूली के प्रयास किए गए। उल्टे आरोपी अंजली पांडेय ने शिक्षा विभाग में कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर नौकरी हासिल कर पदस्थापित भी हो गई है ।

    अंजली कुमारी पुत्री सावंरमल पांडेय निवासी 7 सी-17 आरसी व्यास कालोनी भीलवाड़ा जिला परिषद भीलवाड़ा में संविदा कर्मी के रूप में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्य करते हुए उसने सरकार की योजनाओं में गबन करते हुए अधिकारियों की एसएसओ आईडी से अपने परिचितों पर खातों में लाखों रुपए की राशि स्थानांतरित करते हुए गबन किया।

    यही नहीं उसने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र और दस्तावेज भी लगाए इस संबंध में हमने फरवरी के दूसरे सप्ताह मे ही संविदा कार्मिक डाटा एंट्री ऑपरेटर अंजलि ने जिला परिषद में किया लाखों का गबन शीर्षक से विस्तृत समाचार प्रकाशित किया था लेकिन आज तक भी अंजलि के खिलाफ सरकार और प्रशासन की तरफ से गबन को लेकर न ही जांच पूरी की गई और नहीं पुलिस में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है ।

    संविदा कर्मी डाटा कंप्यूटर ऑपरेटर अंजलि ने सरकारी राशि का ही गबन नहीं किया बल्कि फर्जी तरीके से अनुभव प्रमाण पत्र भी जारी करवा लिया जिसे बाद में अधिकारियों ने संज्ञान में आते ही निरस्त किया।

    उधर अंजलि ने गबन की भनक लगने और जांच व शिकायत होने की भनक लगते ही संविदा कार्मिक के पद से इस्तीफा दे दिया और शिक्षा विभाग में निकली कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती परीक्षा में भाग लेकर चयनित होकर वर्तमान में वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगराना हनुमानगढ़ में कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर बेधड़क होकर नौकरी कर रही है।

    आश्चर्य की बात है अगर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा अंजलि के खिलाफ पहले ही प्राथमिक की दर्ज कर दी जाती और जांच कर ली जाती तो शायद आज वह शिक्षा विभाग में कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर पद स्थापित शायद नहीं हो पाती ? और जिला परिषद में संविदा कर्मी रहते हुए अंजलि ने इस तरह का हथकंडा अपनाया क्या वह शिक्षा विभाग में भी फर्जीवाड़ा करने से बचेगी ?

  • तबादला राजनीति- मंत्रियों,सांसदों में अंसतोष,लोस चुनाव में भाजपा को पड़ सकता भारी

    तबादला राजनीति- मंत्रियों,सांसदों में अंसतोष,लोस चुनाव में भाजपा को पड़ सकता भारी

    जयपुर । राजस्थान में सरकार बदलने और भाजपा के सत्ता में आने के बाद इसी माह 12 दिन के लिए तबादलों से हटाई गई रोक के बाद हुए ताबड़तोड़ तबादलो को लेकर सरकार के मंत्रियों भाजपा के सांसदों और नेताओं में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है और यह अंसतोष का लावा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए भारी पड़ सकता है ।

    राजस्थान में भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद इसी मा 10 फरवरी को तबादलों से रोक हटाते हुए 22 फरवरी तक तबादले करने के आदेश जारी किए थे।

    पिछली कांग्रेस सरकार ने चुनाव के काफी लंबे समय से पहले से ही चुनाव तबादलों पर रोक लगा रखी थी इससे अधिकारी और कर्मचारी काफी परेशान थे सबको उम्मीद भी थी कि नहीं सरकार आई तो तब वालों से रोक हटेगी और हुआ।

    वही भाजपा सरकार ने तबादलो से रोक हटाई तो सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई उनके साथ-साथ और तबादलों पर से रोक हटते ही शिक्षा विभाग को छोड़कर सभी विभाग में जमकर ताबड़तोड़ तबादले हुए लेकिन इन तबादलो से अधिकारियों और कार्मिकों तथा विधायक और मंत्रियो को खुशी की जगह मायूसी मिली ।

    सूत्रों के अनुसार राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री स्तर के मंत्री वरिष्ठ विधायक सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता यहां तक की केंद्र सरकार में भी बहुत बड़ा स्थान रखने वाले भाजपा के नेताओं तक की इच्छा के अनुसार तबादले नहीं किए गए।

    यहां तक के उनकी बात भी नहीं मानी गई और उनके मनपसंद के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाना तो दूर जो अधिकारियों कर्मचारियों लगे हुए थे उनकी पसंद के उन तक को वहां से हटा दिया गया कहीं-कहीं जगह तो विपक्षी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के रिश्तेदारों को अच्छी जगह पर नियुक्तियां दे दी गई ।

    इन तबादला सूचियों के बाद अभी तक सत्ता पक्ष भाजपा के मंत्री विधायक सांसद और वरिष्ठ नेता सचिवालय और भाजपा कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं और अपनी ही सरकार को कोस रहे हैं इन तबादला इन को लेकर इन मंत्रियों विधायकों सांसदों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में जबरदस्त असंतोष पैदा हो गया है और यह असंतोष का लावा भाजपा के लिए कुछ दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में मुसीबत का कारण बन सकता है ।

    राजनीतिक गलियारे में तो यह भी चर्चा है कि जब सत्ता पक्ष के वरिष्ठ मंत्रियों विधायकों सांसदों और संगठन के वरिष्ठ नेताओं पसंद और सिफारिश को दरकिनार करते हुए आखिर तबादलों की सूचिया किसने जारी की ?

    सरकार के विधायक दबी जुबान में यह भी चर्चा कर रहे हैं कि कई विभागों की स्थिति तो यह है कि जो पहली बार विधायक मंत्री बने हैं उन विभागों के अधिकारी मंत्री पर ही भारी पड़ रहे हैं मंत्री का आदेश की पालना नहीं की जा रही है और तबादलों में भी उन मंत्रियों तक से नहीं पूछा गया?

  • मिड डे मील को लेकर सरकार का नया आदेश,क्या

    मिड डे मील को लेकर सरकार का नया आदेश,क्या

    जयपुर । राजस्थान में सभी सरकारी स्कूलों में सरकार की ओर से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को मध्यान भोजन अर्थात पोषाहार मिड डे मील दिया जाता है मिड डे मील को लेकर सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है ।

    स्कूलों में दिए जाने वाले विद्यार्थियों को मिड डे मील को लेकर शिक्षा निदेशालय माध्यमिक की ओर से एक आदेश जारी किया गया है इस आदेश के तहत मिड डे मील के निरीक्षण भोजन की पौष्टिकता सुनिश्चित करने के लिए अब प्रतिदिन उसे स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पांच माता को बारी-बारी से विद्यालय में बुलाया जाएगा यह निरीक्षण महिलाओं के लिए इच्छुक होगा ।

    विद्यार्थियों की यह माताएं स्कूल में आकर मिड डे मील में बने हुए भजन का स्वाद चक्कर गुणवत्ता पैरखेगी और माता द्वारा उसे भोजन को सही बताए जाने के बाद ही विद्यार्थियों को वितरित किया जाएगा ।

    सभी स्कूलों के संस्था प्रधान व मिडे मील प्रभारी विद्यार्थियों की माता को आमंत्रित कर पोषाहार के गुणवत्ता की जांच करने की जिम्मेदारी निभाएंगे सरकार द्वारा प्राथमिक स्तर पर 100 ग्राम गेहूं 100 ग्राम चावल प्रति विद्यार्थी सरकार उपलब्ध कर रही है तथा 5रूपये 45 पैसे कुकिंग कन्वर्जन राशि दी जा रही है ।

    जिसमें मिर्च मसाला तेल आदि की खरीदी होती है कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के आठ रूपए 17 पैसे कुकिंग का वजन राशि दी जाती है और 150 ग्राम गेहूं और 100 ग्राम चावल दिया जा रहा है।

    हालांकि यह आदेश पिछली कांग्रेस सरकार में भी शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किया गया था लेकिन चार दिन की चांदनी फिर वही अंधेरी रात की तर्ज पर इसकी पालना केवल चंद दिनों तक ही हुई उसके बाद इस औरतें शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने ध्यान दिया ।

    नई संस्था प्रधानों और मिड डे मील प्रभारी ने इसकी जिम्मेदारी निभाई अब एक बार फिर इसे लागू करने की कवायत की गई है लेकिन इसका भी हश्र पहले की तरह ही होने का अंदेशा है।

  • शहर में लगी अवैध केबिन हटेगी, चौराहों का हो सौंदर्यीकरण- कलेक्टर नमित मेहता, सभापति पाठक ने दिए सुझाव

    शहर में लगी अवैध केबिन हटेगी, चौराहों का हो सौंदर्यीकरण- कलेक्टर नमित मेहता, सभापति पाठक ने दिए सुझाव

    भीलवाड़ा / जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सिटी डवलपमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक बुधवार को नगर विकास न्यास सभागार में आयोजित की गई। आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण कार्यों को शीघ्रता से और तय समय में किया जाए। साथ ही कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग हो एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएं।

    बैठक के दौरान यूआईटी सचिव अभिषेक खन्ना तथा नगर परिषद आयुक्त हेमाराम ने सिटी डेवलपमेंट के लिए अब तक की गई कार्यवाही तथा रिपोर्ट्स के बारे में जानकारी दी। नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने शहर के विकास के लिए विभिन्न सुझाव दिए।

    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, उपखंड अधिकारी आव्हाद नि. सोमनाथ, यूआईटी ओएसडी मोहम्मद ताहिर, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम, एसई यूआईटी योगेश माथुर, एसई पीडब्ल्यूडी पी.आर. मीणा, एक्सईन पीडल्ब्यूडी नरेंद्र चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) रितेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    इस दौरान शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर स्थित प्रवेश द्वारों की साफ-सफाई, मरम्मत एवं रंग रोगन का कार्य, नवीन प्रवेश द्वार बनवाये जाने हेतु निविदा तथा कार्यादेश जारी करने, प्रमुख सड़कों पर बने डिवायडर की मरम्मत व रंग रोगन के कार्यों की समीक्षा की गई।

    बारिश के समय रोडवेज बस स्टैंड और देवरिया बालाजी के बीच जो जलभराव होता है, इसके लिए वैकल्पिक नाले की फिजिबिलिटी चेक करने हेतु निर्देशित किया।

    बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने अपने पूर्व में किए गए खेल मैदानों की निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की पालना की जानकारी ली। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को सुखाडिया स्टेडियम में रनिंग ट्रैक बनाने के लिए चिन्हित् स्थान की फिजिबिलिटी चैक करने को कहा तथा वहां बच्चों के लिए बॉक्सिंग रिंग खरीदने का निर्णय लिया गया। यूआईटी सचिव ने स्वामी विवेकानंद तरणताल पर मरम्मत कार्य, लाइट लगवाना तथा रंग रोगन के संबंध में टेंडर हो जाने की जानकारी दी।

    जिला कलक्टर ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। जिला कलक्टर ने एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए स्थान चिन्ह्किरण को कहा। जिला कलक्टर ने बैनर, पोस्टर और वॉल राइटिंग आदि से शहर के सौंदर्य को बिगाड़ने वालो के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

    जिला कलक्टर ने शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाई गई अनाधिकृत केबिनों को हटाए जाने के लिए उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात रितेश कुमार को अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।

    उन्होंने मानसरोवर झील तथा नेहरू तलाई एवं गांधी सागर तालाब के विकास के लिए डीपीआर तथा सौन्दर्यीकरण कार्य की प्रगति जानी। जिला कलक्टर ने स्मृति वन में टॉय ट्रैक के लिए कार्ययोजना भिजवाने को कहा। जिला कलक्टर ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए एनजीओ की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। आरयूआईडीपी के अधिकारी से जिले में सीवरेज कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    शहर में यातायात व्यवस्था के लिए नो पार्किंग जोन में वाहन पार्किंग कर यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरूद्ध एक्शन लेने को कहा। जिला कलक्टर ने शहरी नरेगा के माध्यम से शहर में मॉडल कार्य करवाने के लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया।

    जिला कलक्टर ने महिला सशक्तिकरण की तरफ कदम बढ़ाते हुए शहर के भीतरी क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन के लिए एनयूएलएम टीम के माध्यम से महिलाओं की ट्रेनिंग करने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारी के लिए किए जाने वाले आवश्यक कार्यों के टेण्डर लगाने के लिए भी निर्देशित किया। शहरी क्षेत्र में नहरों की सफाई के लिए शहरी नरेगा श्रमिकों को नियोजित करने के लिए भी सुझाव दिया गया।

    इसके अतिरिक्त शहरी रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रमुख चौराहों की प्राथमिकता से सौंदर्यीकरण जिसमें साफ-सफाई, फ्लोरिंग, रेलिंग, लाइटिंग रंग-रोगन आदि कार्य कराये जाने की कार्यवाही, शहर के प्रमुख मार्गों एवं सड़कों के किनारे एवं डिवाइडर पर

    झांडियों की कटिंग एवं साफ-सफाई कार्य, शहर के मुख्य चौराहों एवं बाजारों में डस्टबिन लगाए जाने, भीलवाड़ा शहर में मार्गो पर लगी हुई गुमटियों की मरम्मत, रंग रोगन एवं लाइटिंग का कार्य कराये जाने की कार्यवाही, शहरी सड़कों का विभाग अनुसार स्पष्ट वर्गीकरण करने का कार्य आदि की समीक्षा की गई।

  • पीपलू में डेयरी संकलन केंद्रों एवं दुकानों से लिये 7 नमूने, व्यापारियों में मचा हड़कंप

    पीपलू में डेयरी संकलन केंद्रों एवं दुकानों से लिये 7 नमूने, व्यापारियों में मचा हड़कंप

    टोंक ।राज्य सरकार द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों की पालना में आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाये जाने हेतु विशेष अभियान “शुद्ध आहार- मिलावट पर वार” के तहत टोंक जिले के पीपलू कस्बे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कार्यवाही की गई।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एस एस अग्रवाल ने बताया कि दिनंाक 28 फरवरी 2024 को प्रातः 07ः00 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर व सुरेश शर्मा द्वारा जिले के पीपलू कस्बे में संचालित दूध संकलन केन्द्रो एवं दुकानो का औचक निरीक्षण कर 07 नमूने लेकर लेकर जांच हेतु प्रयोगषाला में भिजवाया गया।

    खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर व सुरेश शर्मा ने बताया कि दूध संकलन केन्द्रो व खाद्य व्यापारियों को साफ सफाई रखने, डस्ट बिन रखने , हाइजीन रखने पर जोर दिया। उन्होने आमजन को बताया कि आप के द्वारा मिलावट संबंधी गोपनीय सूचना हेल्पलाइन नम्बर 181 एवं वाट्सएप नम्बर 9462819999 पर साझा की जा सकती है।

    खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि मिलवाटी खाद्य तेल, मिलावटी घी, मिलावटी दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ (मावा, पनीर इत्यादि ) मिलावटी मसाले, अन्य मिलावटी खाद्य सामग्री (पेय पदार्थ, आटा, बेसन, इत्यादि) तथा खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। मिलावट पाये जाने पर नियमानुसार मिलावट खोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

  • 12वी कक्षा के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी

    12वी कक्षा के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी

    पीपलू (ओपी शर्मा)।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहेला में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई स्कूल की ओर से पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंटकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी ।

    शाला प्रधानाचार्य लल्लू राम शर्मा ने सभी को कहा की यहां से जो शिक्षा मिली है उसमें तमाम अच्छी चीजों को अपने साथ लेकर जाए उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए अपना भविष्य निर्माण कर माता-पिता का नाम रोशन करें। इस दौरान शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने कविताओं के माध्यम से शुभकामनाएं प्रस्तुत की ।

    स्कूल प्रबंधन मैं 12वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिक चिन्ह भेंटकर विदाई दी। आयोजन को सफल बनाने के लिए 9वी 10वी 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रहलाद गोरा, पोखर जाट ,

    ओमप्रकाश शर्मा,वाइस प्रिंसिपल खेमचंद महावर, व्याख्याता रामवतार यादव, दीपक जारवाल, परमेश्वर योगी, अंजली गौड़, अल्का शर्मा, सिमरन उस्मानी,अल्का बैरवा, कमलकांत साहू, पुष्पा महावर, रेखा जैन, आदि मौजूद रहे।