उदयपुर: तीन में से एक-एक भाजपा-कांग्रेस, भीण्डर में जनता सेना

Dr. CHETAN THATHERA
Udaipur News। उदयपुर जिले की तीन नगर पालिकाओं मंे मतगणना के बाद आए जनता के रुख ने जहां एक ओर भाजपा की आंखें खोली हैं, वहीं कांग्रेस भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। तीन नगर पालिकाओं में से एक में कांग्रेस, एक में भाजपा तथा एक में जनता सेना को बहुमत मिला है।
उदयपुर की सलूम्बर नगर पालिका में 25 में से 15 सीटों पर कांग्रेस, 8 पर भाजपा व 2 पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। वहीं, फतहनगर में 25 सीटों में से 14 पर भाजपा और 11 पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजय प्राप्त हुई।
बहुकोणीय माने जा रहे भीण्डर नगर पालिका में चुनाव में निर्दलीय के रूप में उतरे जनता सेना के प्रत्याशियों ने एक बार फिर दबदबा कायम रखा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के धुर विरोधी कहे जाने वाले जनता सेना के संस्थापक रणधीर सिंह भीण्डर को एक बार फिर जनता का समर्थन प्राप्त हुआ है। वहां भाजपा की झोली में सिर्फ 2 सीटें गई हैं जबकि कांग्रेस के पास 10 और जनता सेना की झोली में 13 सीटें आई हैं।
यदि कोई राजनीतिक उठापटक और दल-बदल जैसी परिस्थितियां नहीं बनीं तो तीनों ही नगर पालिकाओं में बहुमत वाले दल का अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है। हालांकि, अध्यक्ष बनने की अंदरूनी चाहत के चलते तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता जब तक कि अध्यक्ष पद के लिए आवेदन नहीं भरे जाते।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम