3 सितंबर को अमित शाह करेंगे बेणेश्वर में परिवर्तन यात्रा का शंखनाद – महामंत्री अग्रवाल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

उदयपुर/ केंद्र सरकार के गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह 3 सितंबर को मेवाड़ के बेणेश्वर धाम के दौरे पर रहेंगे। वो भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा का आगाज करेंगे। इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे। यह परिवर्तन यात्रा 11 सितंबर को कपासन से राजसमंद जिले के रेलमगरा में प्रवेश करेगी।  

राजसमंद जिला भाजपा कार्यालय में जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के चारों दिशाओं से भारतीय जनता पार्टी चार परिवर्तन यात्राएं शुरू कर रही है। डूंगरपुर के बेणेश्वरधाम से 3 सितंबर को शुरू होकर परिवर्तन यात्रा विभिन्न विधानसभा में होती हुई राजसमन्द जिले में 11 सितम्बर को प्रवेश करेगी।

जिसका रात्रि विश्राम नाथद्वारा में होगा। यह विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। 12 अगस्त को यह यात्रा नाथद्वारा से रवाना होकर राजसमन्द विधानसभा, कुंभलगढ़ विधानसभा में होती हुई देवगढ़ भीम विधानसभा के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए आसींद की तरफ निकल जायेगी ।

इस यात्रा के अलावा संगठन का सदस्यता अभियान और घर घर संपर्क अभियान भी चल रहा है। जिसमे भाजपा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता घर घर जाकर के भाजपा की सदस्यता अभियान को सफल बनाया जा रहा है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ, जिला उपाध्यक्ष अशोक राजा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम