कोरोना से पति-पत्नी और बेटे की मौत, केवल बची बहन

Dr. CHETAN THATHERA

Udaipur News। कोरोनावायरस संक्रमण थमने के बजाय इस का कहर लगातार जारी है इस वायरस ने कई जिंदगियों को समय से पहले ही काल का ग्रास बना दिया । परिवार के परिवार खत्म हो गए है इसी कडी मे कोरोना ने झीलों की नगरी उदयपुर में रहने वाले पेशे से सीए पिता-पुत्र और घर की मालकिन अर्थात पत्नी तीनों को कोरोना ने काल का ग्रास बना लिया।

बताया जाता है कि शहर के सुभाष नगर क्षेत्र में रहने वाले सीए जय प्रकाश जैन को गत 1 नवंबर को बुखार आने पर दवाई लेते हुए जांच कराने के बाद आइसोलेटेड हो गए और 10 दिन बाद ऑफिस आने लगे और अपना काम करने लगे 1 दिन बाद ही अचानक उनकी तबीयत फिर भी घड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण उनकी मौत हो गई ।

इसके ठीक दूसरे दिन बाद ही जयप्रकाश जैन की पत्नी संगीता जैन की भी कोरोना से मौत हो गई क्योंकि संगीता जैन भी पॉजिटिव हो गई थी और उनके साथ रह रहा सीए बेटा तरुण जैन भी संक्रमित हो गया तरुण की बहन जो कि अमेरिका में रहती है इस कारण संक्रमित होने से बच गई यह दुखद घड़ी सुनकर वह अमेरिका से उदयपुर आई थी और अपने भाई तरुण को उपचार के लिए अहमदाबाद के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां कल उसने भी दम तोड़ दिया इस तरह इस जैन परिवार में 4 सदस्यों में से तीन जनों को कोरोना ने काल का ग्रास बना लिया यानी कि पूरा परिवार ही कोरोना की भेंट चढ़ गया ।

अपील

दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम आप सभी से विनम्र अपील करता है कि कोरोना वायरस संक्रमण का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है अगर आप पॉजिटिव भी हो गए हैं और वापस ठीक हो गए हैं तो भी पूर्ण सावधानी रखें। आराम करें और पूरी सावधानी रखें सोशल डिस्टेंसिंग मास्क के सैनिटाइजर का पूर्ण प्रयोग करें

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम