जयपुर के आमेर में सूट केस में मिले शव के मामले में दो हिरासत में लिया

मृतक दुष्यंत के घर 10 लाख की फिरौती का कॉल करवाया था
पकड़े जाने के डर से युवक -युवती ने की हत्या

जयपुर के आमेर में सूट केस में मिले शव के मामले में दो हिरासत में लिया
 जयपुर । जयपुर के आमेर क्षेत्र मैं दिल्ली रोड से पचास मीटर की दूरी पर गुरूवार की देर शाम एक युवक का सूटकेस मैं शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर पहुची।  सूटकेस खोलने पर युवक का शव मिला । मृतक के सर में एक चोट का निशान था। इसके गले में भी नुकीली चीजे घोंपी गई थी। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉयड व एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए । पूरे मामले में  पुलिस ने एक युवक एक युवती को  गिरफ्तार किया है . जानकारी के अनुसार मृतक युवती के बजाज नगर के फ्लैट पर आता -जाता था । युवती और उसके साथी ने दुष्कर्म का केस लगाने की धमकी दी थी।  मृतक दुष्यंत के घर 10 लाख की फिरौती के लिये कॉल करवाया था।  लेकिन पकड़े जाने के डर से बजाज नगर के फ्लैट में दोनों ने मिलके दुष्यंत को मारा डाला । मौका देखकर शव सूटकेस में रखकर  आमेर मैं फैंक दिया था ।