Tonk : संयुक्त प्रर्वतन दल कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिष्चित कराएं – चिन्मयी गोपाल

Firoz Usmani
File photo - जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल

Tonk। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने महामारी रेड अलर्ट जन अनुषासन (लॉकडाउन – 10 से 24 मई 2021) के तहत नगर परिषद क्षेत्र टोंक मे नियुक्त संयुक्त प्रर्वतन दल के अधिकारियों को कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन की पालना सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिए। साथ ही गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध चालान तथा महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करेंगे।

जिला कलेक्टर ने निर्देष दिए है कि राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन में अनुमत प्रतिष्ठानों के अतिरिक्त अन्य खुले न रहे और अनुमत प्रतिष्ठान भी नियत समय तक ही खुले रहे। संयुक्त प्रर्वतन दल के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर संक्रमित क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र का चिन्हिकरण करेंगे।

साथ ही होम क्वारेंटाइन मे रखे गए व्यक्तियों की सतत निगरानी करते हुए होम क्वारेंटाइन संबंधित दिषा निर्देषों की पालना सुनिष्चित करेंगे। जो व्यक्ति दिषा निर्देषों का उल्लंघन करे उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।

जिला कलेक्टर ने उपखण्ड मजिस्टेªट, नगर परिषद आयुक्त, जिला रसद अधिकारी, तहसीलदार को नियमित रूप से नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों को आवष्यकता अनुसार सहयोग प्रदान करने के निर्देष दिए।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।