टोंक नगर परिषद सभापति अली अहमद ने किया ‘खुशियों की दुकान‘ का शुभारम्भ

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News। नगर परिषद,टोंक के सभापति अली अहमद द्वारा सोमवार को छन्स्ड योजना के अन्तर्गत खोजा बावड़ी,टोंक स्थित अग्निशमन केन्द्र में संचालित आश्रय स्थल में ‘खुशियों की दुकान‘ का उद्घाटन किया गया।

इस दुकान से शहर के गरीब एवं बेसहारा लोगों को आवश्यक सामग्री जैसे कपड़े, बर्तन, जूते, खिलौने, किताबे एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान सभापति द्वारा उपस्थित गरीब लोगो से संवाद भी किया गया।

सभापति द्वारा शहरवासियों से अपील की है कि उनके घर में अतिरिक्त वस्तुऐ जैसे कपड़े, बर्तन, जूते, खिलौने, किताबे एवं स्टेशनरी आदि दुकान में देकर जरूरतमंद एवं गरीब लोगांे की मदद को आगे आए।

इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, जिला परियोजना अधिकारी, नगर परिषद टोंक मोहम्मद उमर खान, छन्स्ड के प्रंबधक एवं नगर परिषद का अन्य स्टाफ मौजूद था।

कार्यक्रम के पश्चात सभा भवन में सभापति एवं आयुक्त नगर परिषद द्वारा पथ विक्रेताओं को वेण्डिंग कार्ड भी वितरित किये गये।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।