टोंक में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार आज 145 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने 2 की हुई मौत…

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण जहाँ लगातार बढ़ता जा रहा है तो वही कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। टोंक में भी कोरोना संक्रमण ने अपनी रफ्तार पकड़ ली और पिछले कई दिनों से टोंक जिले में 100 से पार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं।

आज भी टोंक जिले में 145 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन व चिकित्सा महकमें में हडकंप मच गया ओर पॉजिटिव आए मरीजो के संपर्क में आने वाले लोगों के सेंपल लेने की तैयारी शुरू कर दी। अब टोंक में कोरोना संक्रमण के 1773 एक्टिव केस हो चुके हैं।

जिले के टोंक शहर में 56,ग्रामीण क्षेत्र में 16,टोडारायसिंह14,देवली में05,निवाई में 24,मालपुरा में 19 सहित उनियारा में 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वही जिले में आज कोरोना संक्रमण से 2 जनों की मौत भी हुई है।

जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या में 43 के पास पहुंच गई है। फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा फिर से बढ़ने लगा है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।