टोंक जिला कलेक्टर और एसपी ने लिया रात्रिकालीन कर्फ्यू का जायजा

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News । टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, एडीएम सुखराम खोखर, एसडीएम नित्या के, पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र सिंह रावत सहित अन्य प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों एवं आरएसी के जवानों ने मंगलवार को रात्रि 7ः00 बजे रात्रिकालीन कर्फ्यू की क्रियान्विति का जायजा लिया।

उन्होंने घण्टाघर से बडा कुआं, सवाई माधोपुर चौराहा, चन्द्रलोक होटल, राष्ट्रीय राजमार्ग से पक्काबंधा होते हुए छावनी से वापस घण्टाघर तक राउण्ड लिया। इस दौरान शहर के अधिकांश दुकानदारों एवं व्यापारियों ने अपनी दुकानें एवं प्रतिष्ठान बंद कर लिए थे। कुछ दुकानदार एवं व्यापारी अपनी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को बन्द करने की तैयारी कर रहे थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।