राज्य स्तरीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में टोंक जिले का शानदार प्रदर्शन, खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण 18 रजत 19 कांस्य पदक जीतकर किया नाम रोशन

Firoz Usmani

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। सीकर में 3 मई से 5 में तक हुई पांचवी किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में टोंक जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट फाइट प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण 18 रजत 19कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर से टोंक जिले का नाम रोशन किया है।पदक विजेता खिलाड़ी 21 से 26 मई 2024 तक पुणे महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे

 विपुल कुलारिया ने 36 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

पॉइंट फाइट प्रतियोगिता में 7,8,9 आयु वर्ग में अवियांश मीणा ने 27 किलोग्राम, विपुल कुलारिया ने 36 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, सक्षम कुमावत ने 21 किलोग्राम भार वर्ग में तथा अक्षत छावनी ने 27 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता.

 दिव्या यादव ने 27 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

महिला भार वर्ग में दिव्या यादव 27 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक लक्षिता बंसल 33 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक अनिका शर्मा 21 किलोग्राम तथा मृणाल योगी ने 21 किलोग्राम तथा जीविका कुमावत ने 27 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता

 यंगर केडिट

यंगर केडिट पुरुष भार वर्ग में दीप्तांशु प्रजापत 32 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा भव्य यादव ने 47 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक तथा आदित्य सिंह राजावत 37 किलोग्राम भार वर्ग में तथा भानु प्रताप सिंह राजावत ने 37 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता

तथा यंगर क्रेडिट महिला भार वर्ग में आरषी ओबे 32 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा आरवी 32 किलोग्राम भार वर्ग रीत कुमावत 47 किलोग्राम भार वर्ग तथा रिदम कुमावत +47 भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया

ओल्डर केडिट

ओल्डर केडिट पुरुष भार वर्ग में मोनू सैनी 47 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक देवेंद्र डांगी 52 किलोग्राम कृष्ण कुनाल मीणा 57 किलोग्राम आदित्य साहू 63 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक

पीयूष वर्मा 32 किलोग्राम कौशल मीणा 37 किलोग्राम मानव वर्मा 37 किलोग्राम , कुणाल यादव 42 किलोग्राम , अर्नव चौधरी 42 किलोग्राम पुण्य यादव 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता

Advertisement

 महिला भार

 

महिला भार वर्ग में विदिशा विजय 37 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा छवि लोदी ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

जूनियर आयु वर्ग में अमित कुमार मीणा 63 किलोग्राम कुलदीप चौधरी 69 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया

 

जूनियर महिला वर्ग में नेहा मीना ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया

 

सीनियर पुरुष भार वर्ग में मनराज गुर्जर ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता

 

इस प्रकार की किक लाइट प्रतियोगिता में यंगर केडिट 10,11,12 पुरुष भार वर्ग में भव्य यादव ने 47 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया महिला भार वर्ग में तेजस्विनी महावर ने 42 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक आरषी ओबे व आरवी ओबे ने 32 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया

 

ओल्डर केडिट पुरुष भार वर्ग में मानव वर्मा 37 किलोग्राम भार वर्ग में देवेंद्र डांगी 52 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया तथा आदित्य साहू ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया तथा महिला भार वर्ग में खुशी चौधरी ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में तथा छवि लोदी ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया

 

किक-लाइट जूनियर पुरुष भार वर्ग में आसिफ खान निवासी ककोड टोंक ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है तथा कुलदीप चौधरी ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।

सीनियर पुरुष भार वर्ग में मनराज गुर्जर ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। टोंक पहुंचने पर टीम का किक बॉक्सिंग एसोसिएशन टोंक के जिला सचि धन्नालाल वर्मा ने तथा जिला अध्यक्ष महावीर बैरवा तथा टाइगर मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी टोंक के निदेशक कृष्ण मुरारी प्रजापति ने सभी विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को माला और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।। इस मौके पर किक-बॉक्सिंग के मार्गदर्शक सुमित दीक्षित , रमेश चन्द प्रजापत ताइक्वांडो कोच अमित सर किक-बॉक्सिंग कोच भूपाल सर मौजूद थे।।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।