टोंक कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने अधिकारियों से राइट-टू-सीएम से प्राप्त प्रकरणों का जवाब शीघ्र भेजने बोला

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

Tonk।टोंक  कलेक्टर चिन्मयी गोपाल (Tonk District Collector Chinmayi Gopal)ने शुक्रवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र,टोंक में आयोजित जिला स्तरीय मासिक जनसुनवाई में आमजन की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता से करें। जिला कलेक्टर को मोहल्ला गौल निवासी सैयद आमिर फारूख ने टोंक शहर के तालाबों व जलाशयों में नगर परिषद की अनदेखी के कारण अतिक्रमण की शिकायतों का समाधान करने का प्रार्थना पत्र दिया। जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद नगर परिषद आयुक्त को तालाबों व जलाशयों से अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुरानी टोंक निवासी मोहम्मद सईद ने श्रम विभाग से श्रमिक डायरी बनवाने की गुहार लगाई।

जिला कलेक्टर ने सहायक श्रम आयुक्त को पात्रता की जांच कर प्रार्थी की श्रमिक डायरी बनाने के लिए निर्देशित किया। तहसील उनियारा ग्राम चतरपुरा निवासी टीकाराम मीणा ने पंचमुखी बालाजी के नाम धार्मिक स्थान पर बार-बार अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण कर लेने पर स्थाई समाधान करने की बात कही।

जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से जुडी उपखण्ड अधिकारी उनियारा रजनी मीणा को संबंधित अतिक्रमी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को खरेडा निवासी चन्द्र प्रकाश शर्मा ने प्रस्तुत परिवेदना में तहसील टोडारायसिंह के ग्राम खरेडा मे प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिए जाने की शिकायत की।

जिला कलेक्टर ने जिला परिषद सीईओ देशलदान को प्रकरण की जांच करने के लिए निर्देशित किया। बीपीएल सूची में नाम जुडवाने के लिए पहुंचे तहसील पीपलू ग्राम गहलोद निवासी सूरजमल गुर्जर की पात्रता की जांच कर सूची में नाम जोडने के लिए उपखण्ड अधिकारी पीपलू को निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों का नियत समय में निस्तारण करने तथा लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय, राइट-टू-सीएम से प्राप्त प्रकरणों का जवाब शीघ्र भेजने के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी टोंक गिरधर, पुलिस उपाधीक्षक सालेह मोहम्मद, तहसीलदार वर्षा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/