टोंक-भाजपा व कांग्रेस ने की प्रत्याशियों की बाडाबन्दी,अज्ञात जगह भेजा

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा ) : नगर परिषद टोंक (Municipal elections tonk) के चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न होने के साथ ही अब दोंनो ही दलों कांग्रेस (Congress) एवं भाजपा (BJP) ने अपना बोर्ड चेयरमैन (Board chairman) बनाने की कवायद शुरू की हैं।

कांग्रेस एवं भाजपा ने शनिवार को मतदान होने के कुछेक ही घण्टो बाद अपने प्रत्याशियों को तलब करके अज्ञात जगहों के लिए रवाना किया हैं। दोंनो ही पार्टियों के प्रत्याशियों के अलावा कुछेक निर्दलीय उम्म्मीदवार भी शामिल हैं ।

टोंक नगर परिषद चुनाव के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष गणेश माहुर एवं जिला चुनाव प्रभारी हिरेन्द्र शर्मा ने अपने प्रत्याशियों को एक जगह एकत्रित करके अलग- अलग ग्रुपो में रवाना किया हैं वहीं कांग्रेस के अभाव अभियोग के प्रदेश सह संयोजक सऊद सईदी एवं कांग्रेस के युवा नेता  हंसराज गाता  ने कांग्रेस उम्मीदवारों को रात को ही  उठा लिया जिनको भी गोपनीय स्थान ले जाया गया हैं।

टोंक नगर परिषद चुनाव की मतगणना के बाद जैसे ही रिजल्ट की घोषणा होगी वैसे ही विजयी प्रत्याशियों के अलावा हारने वालों को वापस टोंक लाकर छोड़ दिया जाएगा शेष उम्मीदवारों को पार्टी अज्ञात जगह ले जाएगी जहां पार्टी के शीर्ष नेताओं से बातचीत के बाद सभापति के लिए नाम तय होगा उसके बाद नामांकन प्रस्तुति के दिन पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को टोंक लाया जाएगा तथा मतदान के दिन  वोटिंग के लिए लाया जाएगा।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.