टोंक : भर्तियों में 4 प्रतिशत पद स्वीकृति कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने की मांग एमबीसी बेरोजगारों ने

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News । एमबीसी बेरोजगार संघ ने एमबीसी समाज को चुनाव घोषणा पत्र के वादे और 2011 व 2019 में समाज के प्रतिनिधियों के साथ हुए समझौते के अनुसार 4 प्रतिशत छाया पद स्वीकृत कर ऑनगोईंग और रिजर्व रखे गए पदों के विरुद्ध सभी भर्तियों में 4 प्रतिशत पद स्वीकृति कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने की मांग को लेकर रैली निकाल कर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।


संघ की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि एमबीसी वर्ग के बेरोजगार युवाओं ने एमबीसी प्रक्रियाधीन एवं रिजर्व भर्तियों में निवेदन कर इस प्रकरण के निस्तारण के लिए करीब 200 से अधिक जनप्रतिनिधियों जिसमें विधायक, सांसद, मंत्री, पूर्व विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने आपकों जो पत्र लिखकर एमबीसी की भर्तियों में नियुक्ति देने के लिए लिखा है, लेकिन उस पर आज दिन तक कोई कार्यवाही नही हुई।

इस संबंध में अनुरोध है कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर एमबीसी वर्ग के युवाओं को मानसिक पीडा से मुक्ति दिलाएं और इन भर्तियों में एमबीसी युवाओं को शीघ्र रोजगार उपलब्ध करवाया जाएं। ज्ञापन से पूर्व गांधीपार्क में हंसराज गुंजल के साथ सभी संगठनों के पदाधिकारियों और बेरोजगार युवकों ने सांकेतिक धरना दिया। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष धारासिंह फागणा, अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष कुलदीप महुआ, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष विनोद बोकण,पंचायत समिति सदस्य मुकेश गुर्जर, धनराज सिसोला, मुकेश गुर्जर बनेठा, राजेंद्र गुर्जर, सरदार गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, प्रधान पालड़ा, शैतान बमोर, भरत गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, मनीष कसाणा, राजाराम खलीलपुरा, अजय डोई, दिनेश जंवाली, बोलताराम डोडवाड़ी सहित सैंकड़ों युवा मोजुद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.