टिकट वितरण में जन जन की उपेक्षा कर जाति विशेष को तरजीह से मतदाताओं में आक्रोश

liyaquat Ali
4 Min Read

Newai News /(चंचल कुमार रैगर) । निवाई विधानसभा क्षेत्रं में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति पीपलू एवं निवाई क्षेत्र में कांग्रेस के टिकट के लिए अनुसूचित जाति वर्ग में टिकट की दावेदारी अन्य ने भी की लेकिन चयन समिति एवं पार्टी के नेताओं ने दोनों पंचायत समिति क्षेत्र की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर अन्य जातियों के उम्मीदवारों का नकारते एवं अनसुना करते सभी टिकट बैरवा जाति के उम्मीदवारों को तरजीह यह सोच कर दी कि सत्ता की चॉबी हमारे ही हाथ में हो । अनुसूचित जाति में कांग्रेस की विचारधारा रखने वाले मतदाताओं में जबरदस्त आक्रोश फैलने लगा है।

निवाई पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 21 वार्डो की लॉटरी में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड संख्या 1,4, 10, 16 एवं 17 निर्धारित किये है। इन सभी वार्डो में अनुसूचित जाति की सभी जातियांें के मतदाता निवास करते है। जिनमें रैगर, बैरवा,खटीक, खंगार, वाल्मिकी, कोली आदि शामिल है। जिन्होने पंचायती राज के चुनावों में लगभग प्रत्येक सीट पर बैरवाओ ंके साथ अन्य अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों ने कांग्रेस से टिकट की दावेदारी की।

 

लेकिन कांग्रेस संगठन ने उन सब दिगर जाति के लोग जो जन्मजात कांग्रेस की नीति -रीति में विश्वास रखते है के विश्वास पर चोटकर टिकट वितरण कमेटी ने केवल बैरवा जाति को छोड़कर अन्य किसी जाति को टिकट के लिए उपयुक्त नही माना। सभी टिकट जिला परिषद में अपवाद स्वरूप एक खटीक समाज के व्यक्ति को एवं शेष निवाई एवं पीपलू में पंचायत समिति की आरक्षित सीटों पर दिगर जाति के टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों नकारते हुए बैरवा जाति कों तरजीह देने से अनुसूचित जाति वर्ग की अन्य जातियों में कांग्रेस के प्रति भारी रोष पनप गया हैं। जन चर्चाओं के अनुसार लोगों का कहना हैं कि कांग्रेस पार्टी ने केवल बैरवा जाति को ही तरजीह दी हैं तो दिगर जाति के लोगों ने उपेक्षा का मन बनाने का सोच सकते है।

 

कई कांग्रेस के वरिष्ठजनों जिनमें पीपलू एवं निवाई विधानसभा क्षेत्र के टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों ने जिनमें नटवाडा के ताराचंद रैगर ,चतुर्भुज गुर्जर ने जिला कांग्रेस कमेटी सहित प्रदेश कार्यालय तक जाकर अपना रोष प्रकट किया है। नटवाडा के पार्षद रहे चतुर्भुज गुर्जर ने बताया कि उक्त क्षेत्र में रैगर जाति के मतदाताओं की बहुलता होने के बावजूद रैगर की उम्मीदवारी नकार कर बैरवा जाति के पूर्व सरपंच को उम्मीदवार बना दिया। ग्राम में कांग्रेसी विचारधारा के लोगों में जबरदस्त विरोध हैं। इसी प्रकार पीपलू में अनुसूचित जाति की सीटों पर बैरवाओं जाति के उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने से यहां भी कांग्रेसी विचारधार रखने वाले दिगर जाति के लोगों में कांग्रेस के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

निवाई पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्यों के लिए पांच वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किये गये हैं उन सभी पर बैरवा जाति के उम्मीदवार जिनमें वार्ड न. एक से बद्रीलाल बैरवा, 4 से रेखा बैरवा, 10 से पिन्टू बैरवा, 16 से बनवारीलाल बैरवा एवं वार्ड न. 17 से श्रीमती लक्ष्मीदेवी बैरवा को टिकट दिया गया है। ठीक इसी प्रकार पीपलू पंचायत समिति में कांग्रेस के सभी टिकट बैरवा जाति के उम्मीदवारांें को दिये गये हैं। जो कांग्रेस के लिए घाटे के सौदे साबित हो सकते है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.