सुरक्षा के अभाव मे प्लानटेशन को मवेशियो ने किया चट वन विभाग के लाखो रूपयो पर फिरा पानी

Firoz Usmani

पीपलू (ओपी शर्मा) सोहेला वन नाका क्षेत्र मे हरियाली बढा़ने के लिए प्लानटेशन बनाये जाते रहे है ताकि वन क्षेत्र को हराभरा किया जा सके । यह पौधारोपण विभाग द्वारा ध्यान नही देने की स्थिती मे मवेशियो ने चट कर दिया जिसे खुली आखों से देखा जा सकता है प्राप्त जानकारी अनुसार
वन विभाग द्वारा सोहैला मे आकडों के अनुसार वर्ष 2019-20 मे प्लानटेशन मोडाया वाला द्बितय मे करीब 50 हेक्टेयर भूमि में 25 हजार गडडे खुदवाये गये व 20हजार टे्न्च खुदवाई गई 25 हजार गडडो मे करीब चालीस प्रतिशत पौधै ही देखने को मिले व साठ प्रतिशत गडडे खाली देखे जा सकते है वन विभाग द्वारा 20हजार टे्च मे से करीब दस हजार पर ही टे्न्च पर बीज रोपण देखा जा सकता है व अधिकतर टे्न्च बिना बीज रोपण के ही स्थित है शेष टे्नचीयो एंव गडडो पर पाये गये पौधो पर मवेशियो का ग्रेजिग देखा जा सकता है ।

जिसके चलते यह पौधे लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी सुरक्षा के अभाव मे नही बंच पाये विभाग द्वारा करीब दो-तीन बार पानी पिलाना बताया गया जबकि दो बार मे पानी पिलाने के बाद भी पौधै जिवीत नही रहना सन्देह के घेरे मे आता है इससे यह साबित होता है कि वन विभाग द्वारा सरकार के लाखो रूपये के बजट से कागजी खानापूर्ति ही की गई

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।