समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें- गौरव अग्रवाल

liyaquat Ali
4 Min Read

Tonk News । जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी उनके पास आने वाली समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। पीडित व्यक्ति को इस बात का एहसास होना चाहिये,वह संतुष्ट होना चाहिए।


जिला कलेक्टर गुरूवार को राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र में जनसुनवाई,सम्पर्क पोर्टल प्रकरण और सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल का उद्धेश्य वास्तव में लोगों की मदद करना है,जिन प्रकरणों में सहायता दी जा सकती है उन्हेें निरस्त नहीं करें। जिन विभागों का रिलीफ प्रतिशत कम है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि 15 सितम्बर तक यह सुनिश्चिित करें कि कोई भूमि आवंटन प्रकरण शेष नहीं रहे। जहां से अतिक्रमण हटाये गये हैं,वहां नरेगा के कार्य स्वीकृति के प्रस्ताव भिजवायें। आधे अधूरे अतिक्रमण नहीं हटायें। नामान्तरण का कोई प्रकरण शेष नहीं बचे। पालनहार में शेष बचे बच्चों के फार्म उपखण्ड व विकास अधिकारी रविवार तक आवश्यक रूप से भिजवायें। प्रत्येक शुक्रवार को फसल बीमा की समीक्षा करें।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पांच ग्राम पंचायतों पर एक दल का गठन किया जायेगा जो घर-घर जा कर सैम्पल लेने का कार्य करेगा। इस दल में आंगनबाडी कार्यकर्ता,एएनएम व आशा सहयोगनी शामिल होंगी। सैम्पलिंग में प्रशिक्षित इस दल के पास सैम्पलिंग के सभी उपकरण होंगे। घर के एक सदस्य का सैम्पल लिया जायेगा यह दल सोमवार,गुरूवार व टीकाकरण दिवस छोडकर शेष दिनांे में सेम्पलिंग का कार्य करेंगा। जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से इन दलों का सहयोग करने की अपील की है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि वन नेशन वन राशन के तहत सभी राशनकार्डो को आधार कार्ड से जोडा जायेगा।


जन सुनवाई में जिला कलेक्टर ने करीब दो दर्जन से अधिक पीडितों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कालाबाबा निवासी मधु धानका पुत्री बदरी प्रसाद ने तलाकशुदा महिला के नाते प्रधानमंत्री आवास योजना में जमीन दिलवाने, माणक चौक पुरानी टोंक निवासी मनोज कुमार जैन ने घर के बाहर कचरे की समस्या रखी,छावनी निवासी प्रहलाद ने गली में अतिक्रमण की शिकायत की। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद कमिश्नर को उक्त प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही क निर्देश दिये।


टोंक निवासी मेहरआरा पत्नी लियाकत अली ने पीपीओ में नाम दुरूस्त करने,राम कन्या पत्नी गोपाल लाल सैनी मेहन्दीबाग ने खांचा भूमि खरीदने, अरनियामाल के सत्यनारायण मीणा ने टेªक्टर क्रेता द्वारा राशि नहीं चुकाने, हाउसिंग बोर्ड के रमेश चन्द महावर द्वारा पानी के बिल का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की।


तहसील निवाई के भरतरामपुरा के ग्रामवासियों ने अतिक्रमण हटवाने,जलसीना के गणेशलाल पुत्र माधु रैगर ने स्वर्णों द्वारा अतिक्रमण नही हटाने,कैलाशनाथ लावा द्वारा गांव मंे समाधि स्थल के लिए जमीन आवंटित करने,गुदलिया-उनियारा के नन्दसिंह ने आवंटित शुदा भूमि का नियमन नहीं करने की शिकायत की। झिराना के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक शिकायत पर संबंधित अधिकारी से जवाब तलब कर निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार,अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.