सचिन पायलट के प्रयासों से सआदत अस्पताल में 46 नए और बेड की व्यवस्था हुई, मरीज़ों को नही होगी परेशानी

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonkफ़िरोज़ उस्मानी)। पूर्व उप मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा टोंक सआदत हॉस्पिटल में अतिरिक्त एक और कोविड़ केयर सेंटर की व्यवस्था की जा रही है। इस वार्ड में 46 ऑक्सीजन युक्त बैड होंगे। ये व्यवस्था जल्द ही शुरू होने वाली है। इससे जिले के कोरोना मरीज़ों को मिलेगी ईलाज में काफी सहारा मिलेगा।

ज़िले में कोरोना मरीज़ों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूर्व डिप्टी सीएम व टोंक विधायक सचिन पायलट हर संभव प्रयास कर रहे है। पायलट द्वारा कोविड मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन या अस्पताल में किसी भी संसाधनों की कमी हो इसकी पूर्ति की जा रही है।

उन्ही के प्रयासों से अब टोंक सआदत अस्पताल में बेड की कमी को पूरा किया जा रहा है। टोंक नगर परिषद सभापति अली अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि सआदत अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर अब कोविड वार्ड की और व्यवस्था कराई जा रही है। इस वार्ड में 46 बेड की व्यवस्था होगी। जिससे कि मरीज़ों को कोई परेशानी ना हो। कोविड मरीज़ों को कही और अपना इलाज नही कराना पड़ेगा।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।