क्रिकेट विश्व कप में सट्टा लगते , लाखों रूपये का सट्टा खेलते दो सटोरियोंं को किया गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी के आदेशानुसार व वृत्ताधिकारी टोंंक सलेह मोहम्मद के निर्देशानुसार गुरूवार को पुरानी टोंक थानाधिकारी उदयवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल व लोकल माईनर एक्ट की कार्यवाही हेतु थाने से सउनि रामगणेश मय जाप्ता के टीम गठित की गई, जिसमें कानि. खियाराम, महेन्द्र पुरानी टोंक, डीएसटी हैड कांनि. इकबाल, कांनि. मन्जूर, जीतराम, राकेश, गंगालाल, सांवरा, चालक शिवपाल थाना

हाजा की टीम व डीएसटी टीम मुखबीर खास ने सूचना दी कि नईम मियां पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी वार्ड. नं. 44 मोहम्मद नगर कालोनी पुरानी टोंक थाना पुरानी टोंक में अपने मकान में क्रिकेट विश्वकप के मैंचों पर सट्टा चला रहा है,

जिस पर सउनि रामगणेश सउनि सउनि मय जाप्ता व डीएसटी टीम के नईम मियां पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी वार्ड. नं. 44 मोहम्मद नगर कालोनी पुरानी टोंक के मकान में उसके घर पर पंहुच कर दबिश दी तो दो व्यक्ति सट्टा उपकरण मोबाईल, लेपटॉप, चार्जर, इलेक्ट्रिक बोर्ड, हिसाब रजिस्टर,

कैलकूलेटर से क्रिकेट वल्र्ड कप पर सट्टा खेलते हुये मोबाईल पर मैच देख रहे थे तथा नईम मियां पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी खिडक़ी दरवाजा पुरानी टोंक रजिस्टर में एन्ट्री कर रहा था, जिसके रजिस्टर को चैक किया गया तो उसमें 16 लाख 78 हजार 850 रुपये के सट्टे की हार-जीत का लेखा-जोखा लिखा हुआ था।

जिस पर दो आरोपी नईम मियां पुत्र लतीफ (44) साल निवासी वार्ड. नं. 44 मोहम्मद नगर कालोनी पुरानी टोंक एवं सलमान पुत्र शहीद खान (30) साल निवासी वार्ड नं. 13 ताल कटोरा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से सट्टा उपकरण बरामद जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.