लाखों रूपये का सट्टा खेलते दो क्रिकेट सटोरियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से राशि 8,100/- रूपये राशि सहित सट्टा उपकरण 08 मोबाईल, 01 लेपटॉप, 02 मोबाईल चार्जर, इलेक्ट्रिक बोर्ड, वाईफाई मॉडम, सट्टा पर्ची, कैलकुलेटर बरामद

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

निवाई । मुखबीर की सूचना पर निवाई पुलिस ने बुधवार को छापामार कार्यवाही करते हुए क्रिकेट पर पैसे लगाने वाले सटोरियों को रंगेहाथ पकडक़र आरोपियों के कब्जें से 8100 रूपयें की नकद राशि सहित काम में लिए जा रहे अन्य सामान जब्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया है। कार्यवाही की सूचना पर क्षैत्र के सटोरियों में हडक़ंप मच गया।

निवाई थाना अधिकारी ने बताया कि मुखबी की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें हरीश कुमार जैन उर्फ राहूल पहाड़ी अपने स्वयं के मकान जैन मोहल्ला शिवाजी पार्क रोड कस्बा निवाई में क्रिकेट विश्वकप के मँचो पर सट्टा चला रहा है ।

जिस पर सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह मय जाप्ता हरीश कुमार जैन निवासी मोहल्ला शिवाजी पार्क रोड निवाई में उसके घर पर पहुंच कर दबिश दी तो दो व्यक्ति सट्टा उपकरण मोबाईल, लैपटॉप चार्जर, इलेक्ट्रिक बोर्ड, वाईफाई मॉडम सट्टा पर्ची, कैलकुलेटर से क्रिकेट वल्डऱ् कप 2023 पर सट्टा खेलते हुये मोबाईल पर मैच देख रहे थे।

तथा हरीश कुमार जैन उर्फ राहूल पहाडी लेपटॉप में एन्ट्री कर रहा था, जिसके लेपटॉप को चैक किया गया तो उसमें आज का कुल 1,73,000 रुपये के सट्टे की हार-जीत का लेखा-जोखा लिखा हुआ था।

जिस पर दो आरोपी हरीश कुमार जैन, कैलाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से राशि 8,100 रूपये व सट्टा उपकरण बरामद जप्त कर कब्जें में लिया। मुलजिमानो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.