सचिन पायलट और सारा पायलट हुए अलग-अलग पायलट के चुनाव शपथ पत्र से खुलासा,पायलट ने आज टोंक से भरा नामांकन रैली में उमड़ा सैलाब

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk News / डाॅ.चेतन ठठेरा। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य सचिन पायलट शादी के 19 साल बाद अपनी पत्नी सारा पायलट से अलग हो गए हैं अर्थात दोनों के बीच तलाक हो गया है यह चौंकाने वाला खुलासा मंगलवार को सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन प्रस्तुत करते समय दिए गए शपथ पत्र से खुलासा किया है वहीं दूसरी ओर आज नामांकन पत्र भरने के दौरान सचिन पायलट की रैली में जन सैलाब उमड पाड़ा।

सचिन पायलट में आज टोंक विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने से पूर्व निकल गई रैली में जन सैलाब उम्र पड़ा था और हालात यह थे कि बाजार से पैदल निकलना तक गोबर था पायलट ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत करते समय नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र ने सबको चौंका दिया यही नहीं ।

Sachin इस शपथ पत्र ने राजनीति गलियारे में दी हलचल मचा दी है पायलट ने दिए शपथ पत्र में खुलासा किया कि उनका उनकी पत्नी से सर से तलाक हो चुका है पत्नी वाले कॉलम में सचिन ने तलाक शब्द लिखा ।

सचिन पायलट और सारा के बीच तलाक होने की जानकारी पहली बार सार्वजनिक हुई है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि तलाक कब हुआ?

सचिन पायलट के दोनों बच्चे उनके पास हैं। पायलट ने शपथ पत्र में आश्रित के तौर पर दोनों बच्चों (आरन पायलट और विहान पायलट) के नाम लिखे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव (नवंबर 2018) में दिए शपथ-पत्र में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था। इस बार पत्नी के नाम के कॉलम में ‘तलाकशुदा’ लिखा है।

सचिन पायलट और सारा के अलग होने की चर्चाएं 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी चली थीं। उस वक्त इन्हें अफवाहें बताकर खारिज कर दिया गया था। पायलट ने सारा से जनवरी 2004 में शादी की थी। सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं

सचिन और सारा ने जनवरी 2004 में शादी की थी। अब्दुल्ला परिवार ने शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। शादी के कुछ महीनों बाद ही सचिन राजनीति के मैदान में उतरे। महज 26 साल की उम्र में दौसा से पहला लोकसभा चुनाव लड़कर बड़े अंतर से जीतकर सबसे युवा सांसद बने। इसके कुछ समय बाद अब्दुल्ला परिवार ने भी नाराजगी भुलाकर सचिन पायलट को अपने दामाद के रूप में स्वीकार कर लिय।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम