राजस्थान में 30 अप्रेल तक कर्फ्यू लागू

Dr. CHETAN THATHERA
प्रतीकात्मक चित्र

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। राजस्थान लॉक डाऊन की और बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने आमजन के हित मे बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान में 30 अप्रेल तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसमे कुछ छुटे दी गई है। केबिनेट बैठक में ये फैसला किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि पूरी तरह से प्रदेश में लॉक डाऊन नही रहेगा।

वेकिंड कर्फ्यू को ही 30 अप्रेल तक बढ़ा दिया गया है। कुछ ही देर में आधिकारिक आदेश हो सकते है। फिलहाल राजस्थान में 30 अप्रेल तक कर्फ्यू जारी रखा जाएगा।

प्रदेश में पिछली बार की तरह कोई अफरा तफरी नही मचे साथ ही मज़दूरों का पलायन ना हो इसके चलते लॉक डाऊन नही लगाया गया है। मज़दूर पलायन ना करें इसलिए कर्फ्यू में विकास के कार्यो में छूट रहेगी। जिससे कि रोज़ाना मज़दूरी करने वालो को कोई परेशानी ना हो।

ये पूरा फैसला कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए लिया गया है। इस महामारी से किसी भी तरह से स्थिति खराब ना हो इसके लिए प्रदेश में कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है। बैठक में कई मंत्रियों व विशेषज्ञों ने लॉक डायन की मांग की थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम