नेचर्स ड्रॉप्स हनी शॉप का मौलवी सईद साहब ने फीता काट कर किया उद्घाटन

Tonk News। प्राकृतिक गुणों से लबरेज़ अमृत माने जाने वाले शहद को लेकर कई तरह की मान्यताएं है। दौड़ भाग भरे जीवन में आदमी फिट रहने के लिए जी तोड़ कोशिशें कर रहा है इसको लेकर खान पान में भी सुधार कर रहा है।

खान पान ओर सेहत से जुड़े मामलों में शहद भी अपनी अलग ही पहचान रखता है। इसी तरह नवाबी नगरी टोंक में भी आज नेचर्स ड्रॉप्स नाम से एक शहद की शॉप का उद्घाटन किया गया। टोंक के मौलवी सईद साहब ने फीता काट कर शॉप का आज उद्घाटन किया।

नेचर्स ड्रॉप शहद की शॉप के संचालक तालिब हुसैन ने बताया कि शॉप पर 100 प्रतिशत की शुद्धता की गारंटी के साथ फ़ॉरस्ट हनी ओर फार्म हनी सहित कई तरह की मशहूर वेरायटी वाला शहद मिल सकेगा इसके साथ ही शहद की गुणवत्ता को बनाए रखने में इस शहद में किसी भी तरह का कोई केमिकल में उपयोग में नही लिया गया है।