महिला इंस्पेक्टर ने कमाण्डेंट पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, थाने मे मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk News / भगवान सहाय शर्मा । सरकारी कार्यालयों में महिला कार्मिकों के साथ छेडछाड और यौन उत्पीड़न की घटनाए आपने पढी और सुनी होगी लेकिन अनुशासन का प्रतीक माने जाने वाली नौकरी सीआईएसएफ( केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के एक अधिकारी द्वारा अपनी ही मातहत महिला इंस्पेक्टर के साथ छेडछाड करने और उससे सबंधं बनाने के लिए मानसिक व यौन उत्पीड़न करने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है । पीडिता इंस्पेक्टर ने पुलिस थाने मे अपने कंमाडेंट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

टोंक जिले के उपखंड देवली  में स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की नवी रिजर्व बटालियन में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर ने अपने अधिकारी बल के कमांडेंट के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला इस्तगासे के जरिए हनुमान नगर थाने में दर्ज करवाया है।

इस्तगासे के जरिए दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया कि सीआईएसएफ की देवली में स्थित 9 वी रिजर्व बटालियन में पीड़ित वह और उसका पति दोनों ही इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। महिला इंस्पेक्टर ने कमांडेंट बीआर ढाका पर आरोप लगाया है कि करीब 10 माह से लगातार वह षडयंत्र पूर्वक तरीके से कार्यालय में पीड़िता को बुलाकर यौन उत्पीड़न करता था।

महिला इंस्पेक्टर द्वारा विरोध करने पर पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा तथा यौन संबंध बनाने का दबाव डालते हुए महिला निरीक्षक अधिकारी की ड्यूटी अनाधिकृत तरीके से गेट पोस्ट पर लगाने लगा। इसके बावजूद भी पीड़िता द्वारा कमांडेंट की बात नहीं माने जाने पर कमांडेंट ने उसके पति के खिलाफ भी अनुचित कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया।

महिला इंस्पेक्टर ने मामले की शिकायत पूर्व में सीआईएसएफ के महा निरीक्षक व उपमहानिरीक्षक आदि को भी की थी। मगर करीब 10 माह बीत जाने के बाद भी पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई जिससे आरोपी कमांडेंट के हौसला बुलंद हो गया और वह लगातार ही पीड़िता इंस्पेक्टर पर अधिकारी होने के नाते ड्यूटी के बहाने बुला छेडछाड सहित विभिन्न तरह से यौन उत्पीड़न करने लगा। अब पीड़िता ने न्यायालय में इस्तगासा पेश कर हनुमान नगर थाने में रिजर्व बटालियन के कमांडेंट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम