मारोठ में हत्या प्रकरण में प्रदर्शनकारियों पर दर्ज मुकदमा वापिस लेने की मांग, भीम सेना ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

liyaquat Ali
2 Min Read
टोंक में मारोठ में हत्या प्रकरण में प्रदर्शनकारियों पर दर्ज मुकदमा वापिस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन देने आएं हुए।

Tonk News । भीम सेना टोंक (Bhim Sena Tonk) के जिलाध्यक्ष अशोक एवं बाबूलाल गुनसारिया एडवोकेट के साथ कई लोगों ने नागौर जिले के तहसील नावां के थाना मारोठ में अनुसूचित जाति के हनुमान राम की निर्मम हत्या पर न्याय हेतु शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे भीम सैनिकों के विरुद्ध दर्ज किए मुकदमे को राज्य सरकार द्वारा अतिशीघ्र वापस लिये जाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

दिए ज्ञापन में बताया कि 24 जून को को ग्राम सांवतगढ़ थाना मारोठ तहसील नावा, जिला नागौर निवासी अनुसूचित जाति के हनुमान राम मेघवाल की रास्ते के विवाद को लेकर निमर्म हत्या कर दी गयी तथा परिवार की महिलाओं के साथ अभ्रदता व मार-पीट की गयी थी।

इस सम्बन्ध मे पीडि़त परिवार द्वारा प्रकरण सं0-82/2020 थाना मारोठ मे दर्ज कराई गई। पुलिस प्रशासन द्वारा नामजद अभियुक्तों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही नही करने व प्रकरण में लापरवाही बरतने पर न्याय की मांग को लेकर मृतक के परिवारजनों व भीम सैनिकों द्वारा तहसील कार्यालय पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा था, जिस पर पुलिस/प्रशासन द्वारा परिजनों को मामले मे शीघ्र सुनवाई व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया व हनुमान राम के शव का पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

समझौते के बावजूद पुलिस/प्रशासन द्वारा षडयंत्र पूर्वक मृतक के परिजनों सहित प्रदर्शन मे बैठे सात भीम सैनिकों के विरुद्ध मुकदमा सं0- 90/2020 दर्ज कर लिया गया। परिजनों व पुलिस/प्रशासन के बीच समझौता होने के बावजूद प्रकरण पंजीबद्ध करना उचित नही है। इस घटना से राजस्थान के समस्त भीम सैनिकों मे भारी रोष व्याप्त है।

उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार द्वारा दर्ज मुकदमें अतिशीघ्र वापस लिया जाकर समस्त भीम सैनिकों के साथ न्याय करें तथा हत्या के प्रकरण में अभियुक्तों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करवाकर अनुसूचित जाति के पीडि़त परिवार को न्याय दिलाया जाएं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.