कोब्रा सांप के घुसने से लोगों के होश फाख्ता हुए 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News । टोंक जिले में इन दिनों कोब्रा सांपों का बोल बोला नज़र आ रहा है और वे आये दिन किसी मकान,दुकान या फिर ऑफिस में घुस वहां लोगों के लिये ख़ौफ का कारण बने हुए हैं । यहां आज टोडारायसिंह उपखंड मुख्यालय के पुराने जयपुर चूंगी नाके के समीप एक आवासीय बस्ती स्थित एक मकान में कोब्रा सांप के घुस आने से वहां मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गये ।

ख़ास बात यह रही की लगभग साढ़े चार फीट लंबा यह कोब्रा सांप देखते ही देखते वॉशिंग मशीन के नीचे जा छिपा । मकान मालिक द्वारा इस मामले की सूचना दिये जाने के बाद टोडारायसिंह वन नाके से वनकर्मी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन वे कोब्रा को आक्रामक मुद्रा में देख वे उसे किसी भी तरह रेस्क्यू नहीं कर पाये ।

वन विभाग द्वारा इस घटना की जानकारी जिला मुख्यालय स्थित वन्यजीव प्रेमी व सापों की प्रजातियों के अध्ययन में जुटे मनोज तिवारी को को दी गई जिस पर वे अपने साथी बंशीधर अग्रवाल के साथ टोडारायसिंह पहुंचे व वाशिंग मशीन के नीचे छिपकर बैठे कोब्रा सांप को कुछ ही मिनिट में कोब्रा को अपने स्नैक बैग में क़ैद कर लिया  बाद में पकड़े गये कोब्रा सांप को बीसलपुर कंज़र्वेशन रिज़र्व के वन क्षैत्र में छोड़ दिया गया ।

मकान मालिक राजवीर गुर्जर ने बताया कि उनके मकान में किराये से रहने वाली महिला सुशीला मीणा को यह कोब्रा सांप सबसे पहले बाथरूम के दरवाज़े पर लटकता नज़र आया और कुछ ही मिनिट बाद वॉशिंग मशीन के नीचे जा छिपा था और लगभग चार घंटे से अधिक देर तक वहीं डेरा डाले रहा ।

मनोज तिवारी ने बताया कि कोब्रा सांप विश्व 10सर्वाधिक ज़हरिली प्रजातियों में शामिल है ठसे में खेतों या फिर हरियाली वाले ईलाकों में सांप मेंढकों के शिकार के चक्कर में घरों के बाहर या फिर भीतर पहुंच जाते हैं और फिर शिकार को निगल वहीं कहीं छिप जाते हैं ।

तिवारी ने बताया की ठसे ईलाके में रहने वाले लोगों को सांपों से बचाव से सभी तरीके अपनाये जाने के अलावा अतिरिक्त सावधान बरतने की भी आवश्यकता है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम