किसानों ने मांगा सिंचाई के लिए पानी , पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में किसानों ने सौंपा ज्ञापन

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News । सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर टोडारायसिंह के बावड़ी गांव के लोगों ने सोमवार को पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने कहा कि इस साल मानसून कमजोर रहा है। ऐसे में तालाब व खेतों के पौंड में पानी नहीं बचा है। वहीं जमीन की नमी भी कम बरसात के चलते सूख गई है। ऐसे में किसानों के सामने सिंचाई के लिए संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में किसानों को टोरडी सागर बांध में मौजूद पानी से सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया जाए। ताकि किसान अपनी फसलों में सिंचाई कर सके।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।