मालपुरा। गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे 61 गणेश प्रतिमाओं का प्राचीन बम तालाब में हुआ विसर्जन गणेश महो
त्सव समिति गणेश विसर्जन को लेकर विगत 10 दिनों से शहर के 61 स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी शनिवार को सभी ंस्थानों से डीजे ,बैंड बाजों की स्वर लहरियों के साथ गणेश विसर्जन यात्रा शुरू हुई
https://youtu.be/1Dzrl7iz4Ag
सभी यात्राओं का सुभाष सर्किल पर अनुपम संगम हुआ जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामविलास चौधरी युवा समाजसेवी गोपाल गुर्जर घासी लाल चौधरी रामदास माली नवल सिंह झराणा अतिथि रहे सभी अतिथियों ने आयोजन संयोजक एडवोकेट कृष्ण काकांत जैन के साथ सुभाष सर्किल पर गणेश जी की आरती कर विसर्जन यात्रा को रवाना किया शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए विसर्जन यात्राएं पुरानी तहसील पहुंची बम तालाब के गो वलाघाट पर एक एक कर तालाब के पवित्र सरोवर में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया ।
मालपुरा के सबसे अनूठी व बड़े इस आयोजन में जिलेभर से अनुमानित 15 से 20000 की संख्या में जन समूह मौजूद रहा शोभा यात्रा में 70 डीजे हसबैंड सहित 3 किलोमीटर लंबा श्रद्धालुओं का सैलाब बरबस ही लोगों को अपनी ओर खींच लाता इस अनूठे बड़े आयोजन को लेकर पुलिस व प्रशासन मुस्तैद रहा चप्पे-चप्पे पर कड़ा पुलिस जाब्ता तैनात रहा
Leave a Reply