अज्ञात कार सवार की टक्कर से किसान की मौत,थाने से महज तीन किमी दूरी पर हुईं घटना

टोंक सवाई माधोपुर हाईवे मार्ग पर चाय को की केबिन में बैठे वृद्ध को अज्ञात कार ने टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया।

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

Tonk News  / अशोक सैनी । उनियारा उपखंड अलीगढ़ थाने से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर रात्रि को 4 बजे के लगभग टोंक सवाई माधोपुर हाईवे मार्ग पर चाय को की केबिन में बैठे वृद्ध को अज्ञात कार ने टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया।

वही टक्कर की तेज आवाज सुनकर पास ही सो रहा वृद्ध का पुत्र मौके पर आया तो कार में सवार तीन चार युवकों द्वारा उसके साथ भी मारपीट एवं छीना-झपटी करने की कोशिश करके घटना स्थल से फरार हो गए।

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही अलीगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची जब तक घटना को अंजाम देने वाले फरार हो चुके थे। पीड़ित के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार खेड़ली एवं डींग के बालाजी के बीच सर्विस डिवाइडर के पास चाय की केबिन पर बैठे केसरा पुत्र धन्ना लाल मीणा निवासी सहआदत नगर को पौने चार बजे के लगभग अज्ञात कार सवार ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर पास ही सो रहे मृतक का पुत्र रामवतार आवाज सुनकर आया एवं कार सवार को पकड़ने की कौशिक की गई तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट एवं छीना-झपटी करने की कोशिश कर भाग गए।

ग्रामीणों का आरोप है कि अलीगढ़ थाना पुलिस घटना की सुचना मिलते ही थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंच गई थी लेकिन पुलिस ने समय रहते नाकाबंदी नहीं करवाई जिससे घटना को अंजाम देने वाले मौके से फरार हो गए।समय रहते अलीगढ़ थाना पुलिस नाकाबंदी करवाती तो आरोपी पकड़े जा सकते थे।

अलीगढ़ थाना पुलिस के उदासीनता पुर्ण रवैए के चलते हुए क्षेत्र में दिनों दिन अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। वहीं मृतक किसान केसरा मीणा खेत की रखवाली करते हुए शौच करके हाथ मुंह धोकर रोड के किनारे केबिन पर अलाव तापने बैठा ही था कि इसी दौरान अलीगढ़ की तरफ से एक कार आई और किसान केसरा मीणा पुत्र धन्नालाल मीणा निवासी सहादतनगर के टक्कर मार दी,

जिससे वो कार व कुर्सियों में फंसकर करीब 15 फीट तक घसीटता हुआ डीवाईडर से जा टकराया, टपरी की लकड़ियां व पट्टियां भी टूट गई, हड़बड़ाहट के बीच केबिन के पास चारपाई पर बैठा मृतक किसान का पुत्र रामावतार मीणा दौड़कर बाहर आया और कार की स्टेरिंग पकड़कर चालक को रोकना चाहा तो कार चालक सहित अन्य 3 साथियों ने गाली गलौज करते हुए ।

मृतक के पुत्र को झपट्टा मारकर धक्का लगा कर कार सहित उनियारा की तरफ भाग गए। जब पुत्र ने किसान पिता को संभाला तो उसकी मौत हो चुकी थीं। सूचना पर तुरन्त बाद ही अलीगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी अलीगढ़ अस्पताल में ले गए।

लेकिन पुलिस ने कोई नाकाबंदी नहीं कराई, अगर समय रहते नाकाबंदी होती तो आरोपी कार चालक सहित अन्य साथी पकड़े जा सकते थे। जबकि घटना के बाद 40 / 50 बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली गुजरे हैं,

अगर नाकाबंदी होती तो बजरी वाले भी दर्दनाक हादसे के बाद इस तरह खुलेआम हाईवे पर नहीं दौड़ते,घटनाक्रम की जानकारी लेने के लिए संवाददाता द्वारा अलीगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा को फोन किया तो थाना प्रभारी ने फोन रिसीव नहीं किया

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.