दिव्यांग महिला का टोंक सवाई माधोपुर सांसद पर आरोप,दो साल तक देते रहे आश्वासन

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। राजनीतिक दल व नेताओं के वादे है, वादों का क्या, ऐसा ही वादाखिलाफी का आरोप एक दिव्यांग महिला ने टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया पर लगाया है। दो साल से लगातार स्कूटी दिलवाने का आश्वासन दे रहे सांसद ने अब तक भी महिला की सुनवाई नही की। इस बात को लेकर दिव्यांग महिला सांसद के सामने विफर पड़ी। रोते हुए अपनी बात सबके सामने रखी।

दरअसल टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया द्वारा डाक बंगले में रक्षाबंधन पर्व को लेकर दिव्यांगों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कई दिव्यांग महिला पुरुषों को बुलाया गया। महिलाओं से राखी बंधवाकर सांसद ने उनको उपहार भी भेंट किए।

इसी दौरान सांसद ने निवाई निवासी आशा स्वामी नामक दिव्यांग महिला से भी राखी बंधवाई। राखी बांधने के बाद सांसद जब उपहार के रूप में साड़ी देने लगे तो महिला ने साड़ी लेने से इंकार कर दिया। और रोने लगी।

सांसद को स्कूटी का वादा याद दिलाने लगी। उक्त दिव्यांग महिला का आरोप था कि सांसद द्वारा पिछले 2 वर्षों से स्कूटी दिलवाने के आश्वासन देते आ रहे है, बावजूद इसके उसकी अब तक कोई सुनवाई नही हुई। हालांकि बाद में सांसद ने एक बार फिर उसे आश्वासन देकर मना किया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।