छापा मार पकड़ा 51 किलो गांजा ,अवैध शराब की 25 पेटी जब्त

Tonk News । जिले के दूनी थाना इलाके के आंवा गांव में स्पेशल टीम पुलिस टीम ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नशे का कारोबार पकड़ा है। स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों से 51 किलो गांजा, 25 पेटी देसी, अंग्रेजी व हथकढ़ शराब, 603050 नगद राशि वह 2 कार बरामद की है। टीम ने कार में सवार दो जनों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी फरार हो गए। टोंक पुलिस उपधीक्षक चंद्र सिंह रावत ने बताया कि कार्रवाई मुखबिर की सूचना से की गई है। इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें शंकर मीणा पुत्र चंदा लाल तथा अर्जुन मीणा पुत्र चंदा लाल है।

 

वहीं दो आरोपी पुलिस की जीप को देख कर फरार हो गए। फरार आरोपियों में सतनारायण मीणा निवासी देवपुरा व भरत राज मीणा निवासी देवपुरा है। उनकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में दीपक मीणा डिप्टी देवली, दशरथ सिंह थानाधिकारी सदर थाना, रामनारायण भदोरिया एसएचओ देवली, नारसिंह मीणा थानाधिकारी दूनी, डीएसटी टीम पुलिस लाइन जाप्ता व महिला कमांडो फोर्स शामिल थी। आंवा गांव में पकड़े गए आरोपियों के घर से 25 किलो गांजा, बाड़ा से 25 पेटी शराब व देवपुरा ढाणी से 26 किलो गांजा बरामद किया है।