बरौनी थाना पुलिस को मिली बडी सफलता पुलिस ने ट्रेलर चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार…

Tonk News /रोहित कुमार। टोंक जिलें की बरौनी थाना पुलिस ने एक बडी सफलता हासिल करते हुए 9 दिन पूर्व हुए ट्रेलर चोरी करने के आरोप में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार शातिर चोरों से चोरी कर ले गए 30 लाख रूपए के ट्रेलर को भी बरामद कर लिया।

दरअसल परिवादी सांवर मल जांगिड ने 16 जून 2021 को बरौनी थाने में मामला दर्ज करवाया कि 12 जून 2021 की रात्रि को ट्रेलर चालक शंकर गुर्जर ने सिरस जाने वाले रोड पर ट्रेलर खडा किया था। जिसको दूसरा ट्रेलर चालक सांवर मल धाकड चोरी कर ले गया।

मामलें की गंभीरता को देखते हुए व चोरों को गिरफ्तार करने के लिए टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के आदेश पर पुलिस टीम गठिम की। गठित पुलिस टीम में शामिल बरौनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई,एएसआई कुलदीप सिंह,हैड कांस्टेबल रामदेव शर्मा,कांस्टेबल दयालचंद,कांस्टेबल हिम्मत सिंह,कांस्टेबल विनोद कुमार ने आरोपियों को पकडने के लिए घाड,दूनी,देवली,केकडी,नसीराबाद में तलाश किया

जहां मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपी सांवर मल धाकड और फिरोज खान को ग्राम रामसर थाना नसीराबाद से गिरफ्तार कर चोरी किए गए ट्रेलर को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश व चोरी करने के आदि है। आरोपी फिरोज खान केकडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामलें भी दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों से और भी चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है।