2 गौतस्करों को अवैध देशी हथियार ब एक स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान में भरतपुर की खोह थाना पुलिस की एक टीम ने गोतस्करो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गौवध के लिए ले जाये जा रहे 2 जिंदा ब एक मृत गौवंश को मुक्त करा कर 2 गौतस्करों को अवैध देशी हथियार ब एक स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी धारासिंह के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चौकी धमारी मोड पर नाकाबन्दी के दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाडी को लोहे के अवरोघक लगाकर रोका गया तो गोतस्कर नाकाबंदी को तोडकर भागने लगे जिससे उनकी गाडी पंचर हो जाने के कारण पलट गई और गाड़ी में दो गोतस्कर 28 वर्षिय याहाया पुत्र फजरूद्दीन मेंव तथा 30 वर्षिय जेकम पुत्र मोहम्मद हसन मेंव निवासी उटावड हरियाणा फंस गये निन्हे गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से एक कटटा 12 बोर लोडेड व एक बेल्ट कारतूस के साथ एक स्कार्पियो को बरामद किया गया। गौतस्करों के खिलाफ इस कार्यवाही में
कांस्टेबल प्रभुसिंह 1921 ब प्रदीप 2354 की विशेष भूमिका रही जबकि पुलिस टीम में थानाधिकारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार ब सुल्तान सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश 2327 एवं हरववीर 326 शामिल रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.