Tonk / बिना कर्फ्यू पास कोई भी अधिकारी, कार्मिक मुख्यालय से बाहर नही जाए- के.के.शर्मा

टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा

Tonk News ।  जिला मजिस्टे्रट के.के.शर्मा ने आदेश जारी किए है कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी आपदा प्रबन्धन में कोई भी सरकारी कार्मिक, अधिकारी, निगम, बैंक एवं उपक्रम आदि के कार्मिक जिला कलेक्टर टोंक से जारी कर्फ्यू  पास के बिना मुख्यालय से बाहर नही जा सकेेगे।  जिला पुलिस अधीक्षक आदर्ष सिधू ने निर्देष दिए हैं कि जिले की सीमा चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी किसी भी कार्मिक को बिना कफ्र्यू पास से टोंक के बाहर नही जाने दें।