सरकारी व निजी स्कूलों के विधार्थियों को मिल सकती राहत पढे पूरी खबर

Bikaner news। कोरोना वायरस के कोहराम के बीच प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलो के विधार्थियों को सरकार की और से राहत और सौगात मिल सकथी है । सूत्रो के अनुसार पूरे देश मे लाॅकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक स्कूलो मे अवकाश है इससे पढाई नही होने के साथ ही कोर्स भी पूरा नही हो सकता साथ ही नया शैक्षणिक सत्र भी समय पर हो ऐसे कई बिन्दुओ को ध्यान मे रखते हुए तथा सीबीएससी द्वारा लिया गया निर्णय की कक्षा 1 से 8 तथा कक्षा 9 व कक्षा 11 के विधार्थियों को अगली कक्षाओ मे प्रवेश दिया जाएगा तथा 10 व 12 वी बोर्ड की परीक्षाएं होगी ।

इसी तर्ज पर राजस्थान सरकार भी माध्यमिक/ प्रारंभिक मे कक्षा 1 से 8 वी तक तथा कक्षा 9 व 11 के विधार्थियों को नये सत्र से अगलो कक्षाओ मे प्रवेश देने पर विचार कर रही है तथा 10 वी और12 वी बोर्ड की परीक्षाएं होगी इसके लिए विधार्थियों तैयार रहे । सूत्रो ने बताया की सरकार द्वारा यह निर्णय लाॅकडाउन की समयावधि 14 के बाद लिया जा सकता है ।