Tonk / कोरोना का 17 वां पॉज़िटिव मरीज मिला, जमाती पुत्र ने पिता को घर मे छुपा रखा था

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo -सआदत अस्पताल टोंक

Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है, कोरोना का एक और पॉज़िटिव मरीज सामने आया है। लगातार तीन दिन में आज कोरोना वाइरस के 17 पॉज़िटिव मामले हो गए है। आज मिले नए पॉज़िटिव मामले में

जमाती ने पिता को घर मे छुपा दिया था

टोंक पीएमओ डॉ नरेंद्र पाठक ने बताया कि आज मिला 17 वां कोरोना पॉज़िटिव दिल्ली मरकज़ से आए पीड़ित का पिता ही है। जब जांच के लिए उसके पुत्र सहित परिवार को ले जाया जा रहा था, तब उसने अपने पिता को घर मे ही बंद कर छुपा दिया था। आज सूचना मिलने के बाद उसे सआदत अस्पताल लेकर आएं थे। जांच सेम्पल लेकर जयपुर भेजे गए थे। जांच में उसकी रिपोर्ट भी पॉज़िटिव निकली है।

दिल्ली तब्लीगी मरकज़ से आए जमाती का ही परिवार से है। 17 वां कोरोना पॉज़िटिव नोशेमिया का पुल स्थित क्षेत्र का ही बताया जा रहा है। गौरतलब है कि ज़िले दिल्ली मरकज़ से में 5 जमाती टोंक आए थे। इसके बाद दूसरे दिन सभी को सआदत हॉस्पिटल लाया गया था। जिनकी स्क्रीनिग व जांच सेम्पल लिए गए। उसके बाद चार कोरोना पोज़ीटिव निकले। दो दिन पहले कोरोना के 12 पॉजिटीव सामने आए। अब तक मिले कोरोना के सभी पॉज़िटिव परिवार वाले ही है।

लापरवाही आई सामने

एक बार फिर कोरोना पॉजिटीव एक जमाती की लापरवाही सामने आई है। जिसका खामियाजा अब भुगतने को मिलेगा। दिल्ली मरकज़ से टोंक आए एक जमाती ने जांच से बचाने के लिए अपने पिता को कमरे में बंद कर छुपा दिया था। आज सआदत हॉस्पिटल टीम ने उसे हॉस्पिटल लाने के बाद जांच की गई। जयपुर भेजे गए सेम्पल में पिता को भी कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम