कार पेड़ से टकराई, बच्चे की मौत, दो गंभीर घायल

Sikar News । जिले के थाई थाना अंतर्गत रविवार देर रात ठिकरिया के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार सामने अचानक दूसरी गाड़ी आने से अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 


पुलिस के अनुसार त्रिलोकपुरा सिहोड़ी के रहने वाले विजय पाल और रामनारायण का परिवार एक शोक सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कावट का घशीपुरा फाटक के पास जब कार पहुंची तो सामने से आ रही तेज गति से एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है, वहीं सरकारी टीचर विजयपाल और सीआरपीएफ के जवान रामनारायण को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।


हिन्दुस्थान समाचार