प्रशांत बैरवा निवाई-पीपलू विधायक ने सीएम रिलीफ फण्ड में 15 लाख रूपए दिए

निवाई-पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा

Tonk News । निवाई-पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा ने विधानसभा क्षेत्र निवाई-पीपलू के लिए विधायक कोष से कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 15 लाख रूपए की स्वीकृति करने की अनुशंषा की है।

उन्होंने इस राशि का उपयोग निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र के गरीब दिहाडी मजदूर,अभावग्रस्त व्यक्ति,सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित, लॉक डाउन से प्रभावित, असहाय वर्ग के लिए राशन सामग्री, भोजन पैकेट्स एवं अन्य राहत सामग्री के निशुल्क वितरण की अनुशंषा की है।

विधायक प्रशांत बैरवा ने 10 लाख रूपए निवाई-पीपलू के अस्पतालों में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए चिकित्सीय उपकरणों, पीपीई किट, दवाईया एवं अन्य आवश्यक सामग्री के लिए दिए है।