देवली में मूसलाधार बारिश ने सीवरेज की खोली पोल

Manish Bagdi
2 Min Read

कॉलोनियों में भरा पानी, लोगों में आक्रोश

देवली
शहर में गुरुवार को मूसलाधार बारिश ने सीवरेज लाइनों की पोल खोल दी। तेज बारिश से शहर के नाले उफन गए तथा कॉलोनियों के घरों में पानी भर गया। इस दौरान २-२ फीट पानी के बीच लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया।
    गुरुवार सुबह से तेज उमस से लोग बेहाल हो गए। दोपहर एक बजे बाद बादल छाए तथा बारिश का मौसम बना। इसी के साथ हल्की बंूदाबांदी हुई। कुछ देर बाद बारिश ने जोर पकड़ लिया। करीब एक घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश हुई। सड़कों व खेतोंं में पानी बह निकला। खेतों में बारिश की बंूदे गिरने से फसलों को जीवनदान मिल गया। इधर, शहर में तेज बारिश ने नगर पालिका की ओर से मानसून पूर्व कराई गई सीवरेज लाइनों की सफाई की पोल खोलकर रख दी। इस दौरान शहर के सभी नाले उफन गए। विवेकानंद कॉलोनी, कोटा रोड, एजेंसी एरिया, चर्च रोड, घोषी मोहल्ला क्षेत्रों में नाले उफन गए। इन क्षेत्रों में एक से दो फीट तक पानी भर गया। कम ऊंचाई पर बने घरों में वर्षा का पानी घुस गया। इस दौरान लोग पानी को घरों से बाहर निकालते नजर आएं।
Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *