नागौर की एक खुशबू पूरे राजस्थान में रहती है और नागौर राजनीति में नंबर वन है – सचिन पायलट

liyaquat Ali
3 Min Read

सैनिकों के परिवार हमारी जिम्मेदारी,उनको संभालना हमारा काम: पायलट

Nagaur News / Dainik reporter : उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 
सचिन पायलट (Deputy Chief Minister and State Congress President
 Sachin Pilot ) ने कहा है कि शहीदों के परिवार हमारी जिम्मेदारी है और
 उन्हें संभालना हमारा काम है ।

33 जिलों में से नागौर की एक खुशबू पूरे राजस्थान में रहती है और नागौर (Nagaur ) राजनीति में नंबर वन (Nagaur is number one in politics ) है ।

sachin pilot sabha nagaur

नागौर एक इकलौता जिला है जिन्होंने 3 युवा विधायक विधानसभा में भेजे हैं सभी विधायक मिलकर हमारे पीछे पड़े रहते हैं विकास के लिए

मुझे खुशी है आपने इनको यहां से चुनकर भेजा है जैसा आप आदेश दोगे वैसा सरकार काम करेगी यह सरकार गरीब किसान की है एक बार

फिर मैं मोहन राम को नमन करता हूं यह कहकर अपना संबोधन खत्म किया

पायलट मंगलवार को यहां नागौर में शहीद स्व मोहन राम मुण्ड के मूर्ति एवं स्मारक अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की ।

कार्यक्रम में डीडवाना विधायक चेतन डूडी लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया जी शहीद स्व मोहनराम मुंड के

परिवारजन, बीएसएफ के सीईओ सुनील कुमार बीएसएफ के अधिकारीगण हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने डिप्टी कमांडेंट शहीद स्व मोहन राम मुंड के ग्राम निमोद (नागौर) पहुँचकर उनकी मूर्ति व स्मारक का

अनावरण किया।वह शहीद स्व श्री मोहनराम मुण्ड जी के परिवारजनों को सम्मानित किया।

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने संबोधन में कहा कि मैं सबसे पहले शहीद स्व मोहनराम को अपनी तरफ से अपनी पार्टी की तरफ से

सरकार की तरफ से ,7 करोड़ राजस्थान वासियो की तरफ से समस्त देशवासियों की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान ऐसा प्रदेश है जिसमें हजारों लोग सेना में हैं और हम सीमा के उस पार के लोगों को बताना चाहते हैं भारत माता के

लिए पूरा देश पूरा समाज पूरी सैन्य शक्ति एक है जो लोग घुसपैठ करते हैं आतंकवादी छोड़ते हैं हमारे देश में वह कान खोल कर सुन ले जो भी

हमारी तरफ देखेगा उसके दांत खट्टे करने के लिए छक्के छुड़ाने के लिए हमारे सैनिक तैयार हैं।

सैनिकों के परिवार के लोग हमारी जिम्मेदारी है उनको संभालना हम सबकी जिम्मेदारी है मुझे खुशी है चेतन ने हमको यहाँ  आमंत्रित किया।

बीएसएफ के साथियों ने अपना योगदान दिया और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि चेतन ने  अभी मेरे को बताया कि मूर्ति तक सड़क

बनवानी है उसका मैं जल्द विभाग को आदेश दूंगा और जल्द सड़क का निर्माण करवाएंगे ।आपको विश्वास दिलाता हूं गांव गरीब किसान हमारी

प्राथमिकता है आपका विकास करेंगे।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.