
जयपुर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को ब्रह्मपुरी थाने के एसआई को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एसीबी सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार छुट्टन लाल ब्रह्मपुरी थाने में एसआई के पद पर तैनात है। एसीबी में परिवादी ने शिकायत दी थी कि ब्रह्मïपुरी थाने में दर्ज एक प्रकरण में एसआई जांचअधिकारी है। मुकदमे में राहत देने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत पर एसीबी टीम ने ट्रेप का आयोजन किया। शाम को रिश्वत के एक लाख रुपए की रकम लेते एसीबी टीम ने धर-दबोचा।