संकल्प रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जमक करके बरसे
नागौर। राजस्थान में कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए जी तोड कोशिश में जुटे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट बुधवार को नागौर जिले के परबतसर में आयोजित संकल्प रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जमक करके बरसे। जिन्होंने निशान साधते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनौती देकर कह रहे थे कि भाजपा के राज में देश तरक्की कर रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा ने देश में विकास नही द्वेषता को बढ़ाने का काम किया है।
पायलट ने भाजपा को साफ शब्दों में चुनौती दी है कि वे एक भी कोई ऐसा जनहित का काम बता दें जिसे रेखांकित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले कांग्रेस शासन में प्रदेश में रोजगार सृजन व आर्थिक स्वावलम्बन की योजना रिफ ाइनरी कांग्रेस लेकर आयी थी इसके अलावा राजधानी में मेट्रो शुरू की और डूंगरपुर-रतलाम रेल परियोजना शुरू की जिसको भारतीय जनता पार्टी ने शासन में आते ही ठप कर दिया।
पायलट ने कहा कि आधार कार्ड व मनरेगा को राजस्थान से शुरू किया गया इसके अलावा प्रदेश के सम्पूर्ण आधारभूत संरचना को विकसित करके जनसुविधाओं का विस्तार कर आमजन को राहत प्रदान की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता ने सेवा का सुनहरा अवसर दिया था लेकिन यह सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से जो वादे किए थे उनमें से आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया है इसलिए जनता को एहसास हो गया है कि भाजपा को चुनकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है।
रैली को कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य रघुवीर मीणा, एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, एआईसीसी के पूर्व महासचिव मोहन प्रकाश, सांसद डॉ. कर्णसिंह, डॉ. रघु शर्मा,पूर्व मंत्री बीडी कल्ला ने भी संबोधित किया।
’पायलट का हुआ स्वागत’
रैली में नागौर विधानसभा क्षेत्र निवासी पूर्व डीजीपी डॉ. के राम बागडिय़ा के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बीआर मिर्धा कॉलेज, तरनाऊ, होटल शारदा पैलेस, कुचामन सिटी, मंगलाना तिराहा और परबतसर बाईपास पर जोरदार स्वागत हुआ।