शिक्षिका से रेप की कोशिश, महिला भर्ती,आरोपी गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

नागौर । जिले खुनखुना इलाके की एक महिला शिक्षिका के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास और मारपीट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को राउंडअप कर लिया है। जिसके नाम नरेंद्र है। घटना के 48 घंटे बाद आरोपी को राउंडअप किया गया। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की स्पेशल टीमें बनाई गईं थी। जो घटना के बाद से ही लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी।

वहीं, पीड़िता फिलहाल जयपुर में भर्ती है। जिनसे राजस्थान के भाजपा के पूर्व मंत्री यूनुस खान मिलने पहुंचे। दरअसल, शनिवार को शिक्षिका को वैन ड्राइवर ने सीकर छोड़ने के बहाने दुष्कर्म का प्रयास किया। साथ ही मारपीट की। महिला को इतनी बुरी तरीके से पीटा गया कि खून बहने से वह बेहोश हो गई।

ये है मामला

पुलिस के अनुसार खुनखुना थाना क्षेत्र के एक गांव में मिडिल स्कूल की शिक्षिका जो रविवार के अवकाश को लेकर शनिवार को अपने गांव सीकर जाने के लिए रवाना हुई थी। सीकर में महिला की एक सहेली की शादी भी थी, उसे उस शादी में भी शामिल होना था। इस दौरान उसी गांव के एक वैन चालक नरेंद्र ने कहा कि वो भी सीकर की तरफ ही जा रहा है। उक्त गांव से 12 किमी दूर वैन चालक ने गलत रास्ते पर डाला तो महिला शिक्षिका ने विरोध करना शुरू कर दिया। एक तलाई में वैन चालक आरोपी नरेंद्र ने वैन को रोककर वैन से निकल कर अपने मित्रों को फोन कर बुलवा लिया। गैंग रेप का प्रयास करने लगे।

महिला द्वारा युवकों का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और सिर में कांच की बोतलनुमा वस्तु से प्रहार किया, जिससे सिर में काफी चोट आई। विरोध करने और लोगों के आने की भनक लगते ही तीनों युवक मारपीट कर महिला को एक खड्डे में डालकर भाग गए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम